बीबीपुर ग्राम प्रधान दीनानाथ ने 10 करोड़ से अधिक सरकारी जमीन को भू माफियाओं से कराई मुक्त

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
बीबीपुर ग्राम प्रधान दीनानाथ ने 10 करोड़ से अधिक सरकारी जमीन को भू माफियाओं से कराई मुक्त

राजधानी लखनऊ के विकासखंड सरोजनी नगर की ग्राम पंचायत बीबीपुर में भूमाफियाओं ने गांव के खेल मैदान व ग्राम समाज की सरकारी भूमि पर अवैध कबजा कर रखा है । जिसकी शिकायत ग्राम प्रधान दीना नाथ ने बीते दिवस हुए तहसील दिवस में एक लिखित शिकायती पत्र दिया था किन्तु अभी तक तहसील प्रशासन द्वारा किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की है । ग्राम पंचायत बीबीपुर में भूमि खसरा संख्या 484 व रकबा 0,152 हेक्टेयर खेल मैदान व खसरा संख्या 433,463,465 स जो कि ग्राम समाज के नाम से दर्ज है जिस पर भूमाफियाओं ने अवैध कब्जा कर रखा है । ग्राम प्रधान ने तहसील दिवस में दिए गए शिकायती पत्र में लिखा है कि यहां गांव से बाहर के कुछ लोग ग्राम सभा की भूमि खसरा संख्या 464 रकबा 0,152 हेक्टेयर भूमि जो खेल मैदान के नाम से दर्ज है गांव के व कुछ दूसरे गांव के लोग भूमाफिया व प्रॉपर्टी डीलरों ने अवैध कब्जा कर लिया है ।

कब्जाधारियों से मना करने के बावजूद कब्जा करने से नहीं चूक रहे है । ग्राम प्रधान दीनानाथ ने बताया कि कई बार अधिकारियों से शिकायत करने के बाद कोई कार्यवाही नहीं की गई मैंने अपने निजी खर्चे से व ग्राम वासियों के सहयोग से 15 बीघा जिसकी कीमत 10 करोड़ से अधिक है भू माफियाओं से जमीन मुक्त कराई । जमीन को तहसील प्रशासन ने मुक्त कराने में कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है ।

Tags:    Bibipur
Next Story
Share it