Big Breking : स्कूली बच्चों से भरी नाव पलटी, 13 बच्चों और 2 शिक्षकों की डूबने से माैत

  • whatsapp
  • Telegram
Big Breking : स्कूली बच्चों से भरी नाव पलटी, 13 बच्चों और 2 शिक्षकों की डूबने से माैत
X

आज दोपहर को हरणी लेक में भीषण हादसा हो गया। यहां एक नाव पलट गई जिसमें 15 लोगों की माैत हो गई। मृतकों में 13 बच्चे और 2 शिक्षक शामिल हैं। नाव में सवार बाकी 10 बच्चों और 2 टीचर्स को बचा लिया गया है। उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है। हालांकि उनकी हालात की जानकारी अभी नहीं मिल सकी है। हादसे का शिकार हुए सभी बच्चे वडोदरा के न्यू सनराइज स्कूल के हैं। इनमें से किसी भी बच्चे या टीचर ने लाइफ जैकेट नहीं पहनी थी।

वडोदरा के कलेक्टर एबी गोर ने इस पूरे मामले की जांच की बात कही है। तो वहीं वडोदरा नगर निगम की स्टैडिंग कमेटी के चेयरमैन डॉ. शीलत मिस्त्री ने कहा कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मिस्त्री ने कहा कि अभी पूरा ध्यान रेस्क्यू ऑपरेशन पर है। जांच में सामने आया है कि वोट की कुल क्षमता 16 लोगों की थी, लेकिन इसमें ज्यादा छात्राें और शिक्षकों को बैठाया गया।

Next Story
Share it