भाजपा नेताओ ने प्रोजेक्टर लगा प्रधानमंत्री का सम्बोधन किसानो को सुनाया

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
भाजपा नेताओ ने प्रोजेक्टर लगा प्रधानमंत्री का सम्बोधन किसानो को सुनाया

रासायनिक उर्वरकों और कीटनाशकों के अंधाधुंध प्रयोग से भारत में मिट्टी की उर्वरा शक्ति पर दुष्प्रभाव पड़ रहा है। मिट्टी में कार्बनिक पदार्थों की कमी से फसलों का उत्पादन प्रभावित हो रहा है। प्राकृतिक कृषि पद्धति पर किसानों को सम्बोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को इस पर गहरी चिन्ता जताई। मोहनलालगंज ब्लाक सभागार में कृषि विभाग की ओर से प्रोजेक्टर लगाकर किसानों को प्रधानमंत्री का सम्बोधन सुनाया और दिखाया गया। भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कामेश्वर सिंह और भाजपा नेता वीरेन्द्र शंकर मिश्र की अगुवाई में काफी तादात में किसान पीएम का सम्बोधन सुनने के लिए यहां जमा हुए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने सम्बोधन में किसानों को जीरो बजट खेती का मंत्र दिया। उन्होंने कहा हरित क्रांति लाने में रासायनिक उर्वरकों की प्रमुख भूमिका रही है। लेकिन वक्त बीतने के साथ हमें इसके विकल्प तलाशना बेहद आवश्यक हो गया है। पीएम ने कहा जैविक खेती को बढ़ावा देकर हम मिट्टी की उर्वरा शक्ति और उत्पादन दोनों बढ़ा सकते हैं। गोबर और गौमूत्र के जरिए जीवामृत और बीजामृत तैयार कर किसान फसलों से लेकर बीज तक का उपचार कर सकते हैं। लागत घटने से किसानों की आमदनी बढ़ेगी और किसानों की तरक्की से देश में खुशहाली आएगी। प्रधानमंत्री ने किसानों को कृषि विभाग के विशेषज्ञों से सलाह लेकर जैविक खाद और जैव कीटनाशक तैयार कर फसलों पर उनका प्रयोग करने पर ध्यान केन्द्रित करने को कहा। जिला कृषि अधिकारी ओपी मिश्र ने किसानों को किसी भी तरह की सलाह और योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए प्राविधिक सहायकों की मदद लेने की अपील की।

Next Story
Share it