भाजपा विधायक माधुरी वर्मा ने थामा सपा का दामन, अखिलेश यादव ने दिलाई सदस्यता
बहराइच। आगामी विधानसभा चुनाव से पहले दलबदल के सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक माधुरी वर्मा ने सोमवार को अपने समर्थकों के...

बहराइच। आगामी विधानसभा चुनाव से पहले दलबदल के सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक माधुरी वर्मा ने सोमवार को अपने समर्थकों के...
बहराइच। आगामी विधानसभा चुनाव से पहले दलबदल के सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक माधुरी वर्मा ने सोमवार को अपने समर्थकों के साथ समाजवादी का दामन थाम लिया। श्रीमती माधुरी वर्मा नानपारा विधानसभा सीट से 2017 में विधायक बनी थीं। सपा की ओर से सोशल मीडिया के माध्यम से यह जानकारी दी गयी है। जबकि श्रीमती वर्मा के पति व पूर्व विधायक दिलीप कुमार वर्मा कुछ महीनों पूर्व ही में सपा की सदस्यता ग्रहण कर चुके थे। तभी से इस बात का लोग कयास लगा रहे थे कि कभी भी श्रीमती वर्मा भी सपा का दामन थाम सकती हैं, जो आज उस कयास पर विराम लग गया। श्रीमती वर्मा के सपा में शामिल होने पर पूर्व ब्लाक प्रमुख नवाबगंज मो0 रफी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि व ग्राम प्रधान फौजदार वर्मा, अधिवक्ता , ब्रहमा दत्त वर्मा, पूर्व प्रधान संघ अध्यक्ष नवाबगंज हरीश चंद्र वर्मा, अमर सिंह वर्मा, अंसार अहमद, आदि लोगों ने पूर्व मुख्यमंत्री एवं सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष मा0 अखिलेश यादव को धन्यवाद ज्ञापित करते हुऐ हर्ष व्यक्ति किया है।





