खंड विकास अधिकारी ने किया गौशाला का औचक निरीक्षण

  • whatsapp
  • Telegram
खंड विकास अधिकारी ने किया गौशाला का औचक निरीक्षण
X

खंड विकास अधिकारी मलिहाबाद अमित सिंह परिहार ने भ्रमण पर निकले तो अचानक पशु आश्रय केंद्र कसमण्डी खुर्द जा पहुंचे वहां पर उन्होंने पशुओं को चारा खिलाते गोपालको को देखा ,

तत्पश्चात उन्होंने चारा की शुद्धता व गुणवत्ता को भी परखा ,फिर उन्होंने हिदायत दी कि कोई भी पशु भूखा न रहे ।

इसी क्रम मे खडौ़हा ,व दिलावर नगर के पशु आश्रय का जायजा लिया , इस दौरान ग्राम पंचायत सचिव अकरम अंसारी व राम कृष्ण ,तेज कुमार , संदीप कश्यप उपस्थित रहे ।

Next Story
Share it