स्टेशन परिसर को सुरक्षित करने के लिए बनेगी बाउंड्री, आवंटित दुकानों के सामने की बढ़ेगी चौड़ाई

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
स्टेशन परिसर को सुरक्षित करने के लिए बनेगी बाउंड्री, आवंटित दुकानों के सामने की बढ़ेगी चौड़ाई

बलिया। स्टेशन परिसर को सुरक्षित करने के लिए बनेगी बाउंड्री, आवंटित दुकानों के सामने की बढ़ेगी चौड़ाई।

बताया जाता है कि जिले के बेल्थरा रोड और फेफना रेलवे स्टेशनों का गत बृहस्पतिवार को मंडल रेल प्रबंधक रामाश्रय पाण्डेय ने औचक निरीक्षण किया। डी आर एम ने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं, दोहरीकरण कार्य,परिचालनिक क्षेत्रों में हो रहे विकास कार्यों का गहन निरीक्षण किया।साफ सफाई व्यवस्था दुरुस्त न देख नाराजगी जताई।

बेल्थरा रोड स्टेशन के प्लेटफार्म से बाहर स्टेशन परिसर को बाउंड्री कर सुरक्षित करने का आदेश दिया। आवंटित दुकानों को डाक बंगला मालगोदाम मार्ग पटरी के किनारे हटा कर दुकानों के सामने की चौड़ाई बढ़ाने ,वाहनों का पार्किंग स्थल बदलने ,स्टेशन सीमा के बाहर अवैध अतिक्रमणों को हटाने का निर्देश दिया। डी आर यू सी सी मेंबर देवेंद्र कुमार गुप्त ने गाड़ियों के सामान्य नंबर से चलाने और खराब मौसम में भी कृषक एक्सप्रेस के सुचारू संचालन के लिए आभार व्यक्त किया। फेफना स्टेशन पर चल रहे विभिन्न कार्यों का गहन निरीक्षण किया। दोहरीकरण के अंतर्गत यात्री सुविधाओं,विकास कार्यों को पूरी गुणवत्ता के साथ तय समय सीमा के भीतर पूरा करने का निर्देश दिया।इस मौके पर सीनियर डी ओ एम नरेंद्र कुमार जोशी,वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा, ए के सिंह आदि मौजूद रहे।

Next Story
Share it