BREAKING NEWS: सुप्रीम कोर्ट ने केरल की 11 वीं कक्षा की परीक्षा पर लगाई रोक
सुप्रीम कोर्ट ने आज केरल सरकार के 6 सितंबर से कक्षा 11, या प्लस 1 परीक्षा आयोजित करने के फैसले पर एक सप्ताह के लिए रोक लगा दी है. सरकार के निर्णय पर...
सुप्रीम कोर्ट ने आज केरल सरकार के 6 सितंबर से कक्षा 11, या प्लस 1 परीक्षा आयोजित करने के फैसले पर एक सप्ताह के लिए रोक लगा दी है. सरकार के निर्णय पर...
सुप्रीम कोर्ट ने आज केरल सरकार के 6 सितंबर से कक्षा 11, या प्लस 1 परीक्षा आयोजित करने के फैसले पर एक सप्ताह के लिए रोक लगा दी है. सरकार के निर्णय पर रोक लगाने का निर्णय राज्य भर में कोविड के मामलों में वृद्धि के जवाब में है. सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने कहा कि यह देखते हुए कि केरल में देश में सबसे अच्छा चिकित्सा ढांचा है, फिर भी कोविड के मामलों को कंट्रोल करने में असमर्थ है. बेंच ने कहा कि कोमल उम्र के बच्चों को "जोखिम के संपर्क में नहीं लाया जा सकता है."
बता दें कि पूरे देश में सबसे अधिक कोरोना के मामले इस समय केरल से ही सामने आ रहे हैं. पूरे देश के प्रतिदिन के पचास प्रतिशत से अधिक मामले केरल से हैं. गुरुवार को केरल में एक बार फिर से 32 हजार से अधिक संक्रमण के नए केस सामने आए थे जबकि पूरे राज्य में 24 घंटे में 188 लोगों की इस जानलेवा वायरस से हुई. ऐसे में सर्वोच्च न्यायालय ने सरकार के 11वीं कक्षा की परीक्षा को ऑफलाइन कराने के फैसले पर रोक लगा दी है.