कांग्रेस छोड़ बसपा के हुए संदेश यादव, रामपुरकारखाना से उतरे मैदान में

  • whatsapp
  • Telegram
कांग्रेस छोड़ बसपा के हुए संदेश यादव, रामपुरकारखाना से उतरे मैदान में
X

देवरिया। विधानसभा 2022 के चुनाव में जिन नेताओं को अपने दल से टिकट नहीं मिल रहा है या फिर टिकट कट गया है। उनमें से अधिकांश नेता दल बदल शुरू कर दिए है। इसी क्रम में देवरिया जनपद में कई दल के नेता जिनको टिकट नही मिला, लगातार पाला बदलने का काम कर रहे हैं। ऐसे में टिकट बँटवारे से नाराज़ कांग्रेस नेता संदेश यादव मिस्टर ने सोमवार को कांग्रेस छोड़ बसपा की सदस्यता ग्रहण कर लिया है। मिस्टर रामपुरकारखाना से कांग्रेस टिकट के दावेदार थे। मगर कांग्रेस ने शहला को टिकट दे दिया। तबसे वह कांग्रेस से नाराज चल रहे थे। ऐसे में उन्होंने बसपा की सदस्यता ले ली। वह बसपा निशान पर रामपुरकारखाना विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में कूद पड़े है। सोमवार को संदेश यादव मिस्टर अपने समर्थकों सहित बसपा के पार्टी कार्यालय पर पहुचें। जहाँ बसपा ज़िलाध्यक्ष ने उनके गले में माला डालकर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर संदेश यादव ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि मेरे पिता पूर्व विधायक आनंद यादव बसपा से विधायक हुए थे और मेरा पूरा परिवार शुरू से ही बसपा में रहा। मेरी भूल रही कि मैं बीच में कांग्रेस में आ गया।



लेकिन अब कांग्रेस का प्रदेश में कोई वजूद नहीं रहा और मैं घर वापसी कर रहा हूं। रामपुर कारखाना से विधानसभा का चुनाव मजबूती के साथ लडूंगा और भारी अंतर से चुनाव में विजय होगी और बहन मायावती के हाथों को मजबूत करने का काम करूंगा। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष समेत तमाम बसपा के आल्हा नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस दौरान संदेश यादव मिस्टर के समर्थक सहित बसपा वर्कर मौजूद रहे।

Next Story
Share it