सपना चौधरी नाम की भैंस ने जीता 21000 का इनाम

  • whatsapp
  • Telegram
सपना चौधरी नाम की भैंस ने जीता 21000 का इनाम
X

मलिहाबाद क्षेत्र के जिंदौर में लगने वाली सप्ताहिक बाजार के मैदान में आठ दिवसीय पशु मेले में भैंसों की नुमाइश का आयोजन किया गया जिसमें किसानों ने उच्च कोटि की भैंसे भारी तादाद में लेकर आए तो जमखनवा गांव निवासी राजेंद्र पंडित नामक किसान ने अपनी भैंस लेकर आये जिसका नाम सपना चौधरी(भैंस) रखा था।

वह नुमाइश में प्रथम स्थान पर रही इसके नुमाइश में घोषित इनाम ₹21000 जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी लखनऊ एवं आयोजित मेले के मालिक के कर कमलों द्वारा इनाम दिया गया इसी क्रम में द्वितीय किसान को ₹11000 और तृतीय किसान को ₹5000 का इनाम दिया गया , नुमाइश कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र के नामी ग्रामीण किसानों मे इश्तियाक अली, मोहम्मद अली पूर्व ब्लाक प्रमुख ,गुड्डू यादव मीठे नगर, फरीद खांं , राजेंद्र पंडित, गौस मोहम्मद खान, बिलाल खान, गुलाब यादव, सहित भारी तादाद में किसान शामिल हुए इसी क्रम मे मेले में 20 दिसम्बर को घोड़ों की दौड़ होगी उसमें प्रथम विजेता को एक मोटरसाइकिल इनाम में दिया जाएगा यह इनाम मेला मालिक की तरफ से घोषित किया गया है ।

Next Story
Share it