सीसीडब्ल्यूए ने सलाहकार बोर्ड में मांगा प्रतिनिधित्व

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
सीसीडब्ल्यूए ने सलाहकार बोर्ड में मांगा प्रतिनिधित्व

केमिस्ट एण्ड कॉस्मेटिक वेलफेयर एसोसिएशन ने केंद्र सरकार द्वारा ड्रग एण्ड कॉस्मेटिक एक्ट 1940 की जगह नये और ज्यादा प्रभावशाली व प्रासंगिक ड्रग एक्ट लाने के लिये पुर्नगठित औषधि प्रौद्योगिकी सलाहकार बोर्ड में दवा व्यवसायियों को भागीदारी न दिये जाने पर सवाल खड़े किए हैं। सीसीडब्ल्यूए ने इस संबंध में राष्ट्रपति को पत्र लिखकर मांग किया है कि ड्रग एक्ट के बदलाव में औषधि व्यवसायियों की आवश्यकताओं, उनके विचारों और वर्तमान ड्रग एक्ट से व्यवसाय पर पड़ने वाले विपरीत प्रभावों को दूर कर प्रभावशाली नये ड्रग एक्ट के निर्माण में उनकी राय जाने के लिये सलाहकार बोर्ड में उनका प्रतिनिधित्व आवश्यक है। देश के 10 लाख से भी ज्यादा दवा व्यवसायियों की राय को नजरअंदाज कर व्यावहारिक कानून बनना असम्भव है।

संगठन ने मांग किया है कि राष्ट्रपति इस मामले में हस्तक्षेप करें और नये औषधि कानून को प्रासंगिक और ज्यादा व्यावहारिक बनाने के लिए औषधि व्यवसायियों के प्रतिनिधित्व को सुनिश्चित करें। उक्त जानकारी देते हुए महामंत्री राजेंद्र निगम ने राष्ट्रपति को भेजे गये पत्र में यह भी मांग किया है कि पूरे देश में भौगोलिक, जनसांख्यिकीय, वातावरणीय और सामाजिक विविधताओं को देखते हुए एक जैसा ड्रग एक्ट बनाने के लिये प्रादेशिक स्तर पर भी बोर्ड बनाये जाने चाहिये।

Next Story
Share it