सीडीओ ने किया सिल्ट सफाई कार्यों का भौतिक सत्यापन
मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार द्वारा आज जनपद के अन्तर्गत फसली रबी 1429 के पूर्व सिंचाई खण्ड-2, देवरिया द्वारा कराये गये सिल्ट सफाई कार्यों का...
मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार द्वारा आज जनपद के अन्तर्गत फसली रबी 1429 के पूर्व सिंचाई खण्ड-2, देवरिया द्वारा कराये गये सिल्ट सफाई कार्यों का...
- Story Tags
- CDO
मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार द्वारा आज जनपद के अन्तर्गत फसली रबी 1429 के पूर्व सिंचाई खण्ड-2, देवरिया द्वारा कराये गये सिल्ट सफाई कार्यों का भौतिक सत्यापन किया गया। सत्यापन के समय सहायक अभियन्ता, निर्माण खण्ड, लो०नि०वि०, देवरिया एवं सहायक अभियन्ता सिंचाई खण्ड, देवरिया उपस्थित थे। इस खण्ड द्वारा देवरिया राजवाहा के कि०मी० 10.200 से 19.800 तक सिल्ट सफाई का कार्य कराया गया है। इस रजवाहा के ग्राम पंचायत हरैया बसंतपुर में कराये गये सिल्ट सफाई के कार्यों के निरीक्षण में यह पाया गया कि इस नहर में पुलिया से सिल्ट सफाई 1.00 कि०मी० में कार्य कराया गया है। नहर में उत्तर तरफ मात्र घास की सफाई करते हुए स्लोप बनाया गया है, परन्तु सफाई करने के बाद भी छोटे-छोटे पौधे उग आई है। इसी तरह हरैया बसंतपुर पुलिया के उत्तर तरफ लगभग 1.00 कि०मी० के बाद नहर से सिल्ट निकालकर स्लोप पर ही रख दिया गया है, जिससे नहर में पानी आने के बाद पुनः सिल्ट नहर में जमा हो जायेगी। इससे परिलक्षित होता है कि सिल्ट सफाई का कार्य गुणवत्तापूर्ण नहीं कराया गया है मात्र खाना पूर्ति की गयी है।
सिरसिया राजवाहा के किमी० 0.000 से 12.800 तक कराये गये सिल्ट सफाई के कार्य में कार्य कराया गया है, जिसमें ग्राम पंचायत सहवां के पास सिल्ट सफाई कार्य में सिल्ट निकालकर नहर के ऊपर रख दिया गया है तथा उसका स्लोप भी नहीं बनाया गया है, जिससे नहर में पानी आने पर सिल्ट पुनः नहर में इकट्ठा हो जायेगा। सिरसिया राजवाहा जिस मुख्य नहर से निकलती है उस मुख्य नहर में सिल्ट का कार्य नहीं कराया गया है तथा उसमें सिल्ट जमा है तथा घासें बड़ी-बड़ी उग आई है, जिससे पानी के बहाव को प्रभावित कर सकता है। मौके पर उपस्थित सिंचाई विभाग के सहायक अभियन्ता द्वारा बताया गया कि इसमें पिछले वर्ष कार्य कराया गया है जिसके कारण इस वर्ष इसे सिल्ट सफाई में नहीं लिया गया है।