सीडीओ ने रू0 50.00 लाख से अधिक लागत की अधूरी परियोजनाओं का किया स्थलीय निरीक्षण

  • whatsapp
  • Telegram
सीडीओ ने रू0 50.00 लाख से अधिक लागत की अधूरी परियोजनाओं का किया स्थलीय निरीक्षण
X

देवरिया। मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार ने रू0 50.00 लाख से अधिक लागत की अधूरी परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया।

किसान सेवा सहकारी समिति लि0के0से0सहा०समिति लि० पिपरा दौला कदम का निर्माण कार्य ग्राम पंचायत भटनी दादन में किया जा रहा है जिसकी कार्यदायी संस्था उ०प्र० राज्य निर्माण एवं श्रम विकास सहकारी संघ लि0 गोरखपुर (लैकपेड) है। यह परियोजना रू० 0.949 लाख की स्वीकृत हुई है जिसके सापेक्ष रू0 0.85 लाख अवमुक्त कर दिया गया है। निरीक्षण के समय गोदाम निर्माण का कार्य पूर्ण कर लिया गया है, परन्तु अभी तक फर्श, ग्रिल आफिस आदि का कार्य कराया जाना अवशेष है। बताया गया कि आफिस बनाये जाने हेतु जगह उपलब्ध नहीं है तथा इस परियोजना पर पिछले एक माह से कार्य बन्द है। इस परियोजना के अवर अभियन्ता को कार्य स्थल पर प्राक्कलन सहित उपस्थित रहने हेतु निर्देशित किया गया था, परन्तु वह मौके पर उपस्थित नहीं पाये गये, जिसके लिए इन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया जा रहा है। यदि माह दिसम्बर, 2021 में यह कार्य पूर्ण नहीं हुआ तो संस्था के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।

राजकीय आई०टी०आई० दिघवा पौटवा, देसही देवरिया-

यह परियोजना रू0 12.60 लाख में स्वीकृत है, रू0 4.620 लाख कार्यदायी संस्था उ०प्र०राज्य निर्माण सहकारी संघ लिमिटेड, गोरखुपर प्रथम (पैकपेड) को अवमुक्त किया जा चुका है। मौके पर उपस्थित हर्षित पाण्डेय, अवर अभियन्ता द्वारा बताया गया कि अभी इस कार्य पर टेण्डर करते हुए अनुबन्ध की प्रक्रिया पूर्ण कर ली गयी है, जिसे इसी सप्ताह में कार्य प्रारम्भ हो जायेगा। मौके पर मात्र जमीन समतलीकरण किया गया था तथा स्थल पर नन्द गोपाल गुप्ता 'नन्दी' मंत्री अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज उ0प्र0 के कर-कमलों द्वारा 26 मार्च, 2021 को शिलान्यास किया गया है। शिलान्यास होने के 09 माह बाद भी अभी तक कार्य प्रारम्भ न किया जाना कार्यदायी संस्था की लापरवाही को प्रदर्शित करता है। इसके लिए कार्यदायी संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर से कारण बताओ नोटिस जारी किया जा रहा है।

Tags:    CDO
Next Story
Share it