सीडीओ ने की समस्त खण्ड विकास अधिकारी व समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों के साथ बैठक
मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार की अध्यक्षता में जनपद के समस्त खण्ड विकास अधिकारी, समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों की बैठक विकास भवन के गांधी सभागार ...
मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार की अध्यक्षता में जनपद के समस्त खण्ड विकास अधिकारी, समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों की बैठक विकास भवन के गांधी सभागार ...
मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार की अध्यक्षता में जनपद के समस्त खण्ड विकास अधिकारी, समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों की बैठक विकास भवन के गांधी सभागार में संपन्न हुई। इस दौरान आपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत विकास खण्डवार एवं पैरामीटर्स प्रगति, जनपद के परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय, जर्जर विद्यालयों के ध्वस्तीकरण / मरम्मत एवं नये निष्प्रयोज्य भवन, मनरेगा के अन्तर्गत परिषदीय विद्यालयों में स्वीकृति के सापेक्ष चहारदीवारी निर्माण की प्रगति परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में विद्युतीकरण के सापेक्ष संयोजन, जिला स्तरीय एवं ब्लाक स्तरीय टास्क फोर्स द्वारा माह सितम्बर/ अक्टूबर में किये गये निरीक्षण आदि बिन्दुओं पर गहन समीक्षा की गयी, जिसमे बिन्दुवार खण्ड शिक्षा अधिकारियों / सम्बन्धित अधिकारियों को उन्होंने आवश्यक निर्देश दिये।
आपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत 19 पैरामीटर्स की समीक्षा की गयी, जिसमें पाया गया कि विकास खण्ड बैतालपुर, बनकटा, बरहज, भटनी एवं भलुअनी की प्रगति सन्तोषजनक नही है। सम्बन्धित खण्ड शिक्षा अधिकारी को कारण बताओ नोटिस निर्गत करने हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया। 90 जर्जर / निष्प्रयोज्य भवन ऐसे पाये गये जिनकी निलामी मुल्यांकन की धनराशि अधिक होने के कारण नहीं हो पायी है। तथा 282 नये जर्जर / निष्प्रयोज्य भवन चिन्हित किये गये हैं। गठित तकनिकी समिति अधिशासी अभियन्ता ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग देवरिया एवं अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण खण्ड देवरिया को निर्देशित किया गया कि एक सप्ताह के अन्दर कार्ययोजना तैयार कर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही सम्पादित करना सुनिश्चित करें। मनरेगा विभाग से कुल 663 चहारदीवारी विहीन विद्यालयों में चहारदीवारी का निर्माण होना है। इसके सापेक्ष 122 विद्यालयों में चहारदीवारी निर्माण कार्य प्रारम्भ पाये गये, 54 विद्यालयों में चहारदीवारी निर्माण कार्य पूर्ण पाये गये उपस्थित खण्ड शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि मनरेगा विभाग से समन्वय स्थापित कर समयबद्ध कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में 80 दिवस के अन्दर आपरेशन कायाकल्प के 19 पैरामीटर्स के असंतृप्त विद्यालयों को निर्धारित अवधि में पूर्ण कराने हेतु समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों एवं समस्त खण्ड विकास अधिकारियों तथा जिला पंचायत राज अधिकारी को पत्र प्राप्त कराते हुए निर्देशित भी किया गया।
जिला स्तरीय एवं ब्लाक स्तरीय सदस्यों को माह अक्टूबर 2021 में लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत निरीक्षण करने हेतु निर्देशित किया गया। समीक्षा में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि आपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत 19 पैरामीटर्स की डाटा की फीडिंग जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में अग्रिम आहूत समीक्षा बैठक के पूर्व किसी भी दशा में शत-प्रतिशत फीड कराना सुनिश्चित करें। आगामी समीक्षा बैठक में प्रगति सूचनाओं को भलीभाँति अध्ययन कर, प्रगति के साथ तथा भौतिक रूप से स्थलीय निरीक्षण करते हुए बैठक में प्रतिभाग करने हेतु सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया।