सीडीओ ने आवास योजनाओं के प्रगति की समीक्षा की

  • whatsapp
  • Telegram
सीडीओ ने आवास योजनाओं के प्रगति की समीक्षा की
X

जनपद देवरिया अन्तर्गत द्वितीय किस्त निर्गत करने हेतु कुल 77 आवास अवशेष है, जिसमें बैतालपुर 02, बनकटा 10, बरहज 04, भागलपुर 08, भलुअनी 03, भटनी 04, भाटपाररानी 01. गौरीबाजार 13, लार 05, पथरदेवा 12 रुद्रपुर 03, सलेमपुर 16 एवं तरकुलवॉ 02 आवास लम्बित है। समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि 03 दिवस के अन्दर भुगतान किया जाना सुनिश्चित करें। तृतीय किस्त एवं पूर्णता के भुगतान के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया कि जिन परिवारों को द्वितीय किस्त का भुगतान किया गया है, उनको तृतीय किस्त जल्द ही जारी करें पूर्णता की कार्यवाही पर विशेष ध्यान दिया जाए एवं दिनांक 14.12.2021 तक प्रत्येक दशा में पूर्णता की प्रगति 70 प्रतिशत किया जाना सुनिश्चित करें। मनरेगा भुगतान के सम्बन्ध में मानीटरिंग किये जाने के हेतु निर्देश दिये गये है।

जनपद के कम प्रगति अर्जित करने वाले विकासखण्ड बनकटा, भटनी एवं पथरदेवा को चेतावनी पत्र निर्गत करने तथा विकासखण्ड लार के खण्ड विकास अधिकारी के माह दिसम्बर 2021 का वेतन अवरूद्ध किये जाने के निर्देश दिये गये दिनांक 14.12.2021 तक प्रत्येक दशा में समस्त विकासखण्डों को प्रगति 98 प्रतिशत् तक किये जाने हेतु निर्देश दिये गये।

Tags:    CDOHousing Scheme
Next Story
Share it