कांग्रेस ही महिलाओं की सच्ची हितैसी- शहला अहरारी
बहराइच। ब्लॉक नवाबगंज के ग्राम cu में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पर गांव के ही कोटेदार ने कब्जा कर लिया है। यहीं कोटेदार सामग्री डंप करता व ग्रामीणों को...


बहराइच। ब्लॉक नवाबगंज के ग्राम cu में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पर गांव के ही कोटेदार ने कब्जा कर लिया है। यहीं कोटेदार सामग्री डंप करता व ग्रामीणों को...
बहराइच। ब्लॉक नवाबगंज के ग्राम cu में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पर गांव के ही कोटेदार ने कब्जा कर लिया है। यहीं कोटेदार सामग्री डंप करता व ग्रामीणों को वितरित भी करता है। इस संबंध में ग्रामवासी उमेश चंद गौतम, अशोक कुमार वर्मा, सद्दाम हुसैन व राजू सहित कई ग्रामवासियों ने विभाग में शिकायतें भी की। इन लोगो ने यह भी बताया कि इस कोटेदार की पत्नी आंगनबाड़ी केंद्र पर कार्यरत है। पुष्टाहार का सामान इस भवन में न रखकर अपने निजी आवास पर रखती है। कोटे की सामग्री इसी आंगनबाड़ी केंद्र के भवन में रखकर कोटेदार दुकान संचालित कर रहा है।
आपत्तिकर्ताओं ने यह भी कहा कि हम ग्रामीणों ने इस संबंध में बाल विकास अधिकारी नवाबगंज जिया श्याम से लिखित शिकायतें भी की। परंतु लगभग बीते 2 वर्षों से विभाग इसे खाली नही करा पा रहा है। शिकायतों पर विभागीय अधिकारी मात्र जांच के नाम पर खानापूर्ति कर चले जाते हैं। जबकि आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के अनुसार कोटेदार को दुकान की चौहद्दी देनी होती है। निर्धारित चौहद्दी के इतर गोदाम व दुकान पर भंडारण व वितरण पाया जाता है तो दुकानदार के विरुद्ध कालाबाजारी के अपराध के तहत कार्यवाही की जाती है। इस संबंध में जब नवाबगंज ब्लॉक की बाल विकास अधिकारी जिया श्याम से उनके मोबाइल नम्बर 9454691963 पर बात करने की कोशिश की गई तो उनका नम्बर स्विच ऑफ जा रहा था। ग्रामीणों ने विभाग के उच्चाधिकारियों से इस नियम विरुद्ध क्रियाकलाप की जांच कर उचित कार्यवाही करें।