सरदार बल्लभ भाई पटेल की 71वीं पुण्यतिथि पर कांग्रेसियों ने दी सलामी

  • whatsapp
  • Telegram
सरदार बल्लभ भाई पटेल की 71वीं पुण्यतिथि पर कांग्रेसियों ने दी सलामी
X

भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस कमेटी के सन 1931मे अध्यक्ष रहकर कराँची काँग्रेस महाधिवेशन की अध्यक्षता करके देश व समाज को नई दिशा एवं उर्जा प्रदान करने वाले महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं भारत सरकार के प्रथम यशस्वी गृहमँत्री सरदार बल्लभ भाई पटेल जी की 71वीँ पुण्यतिथि पर आज सेनानी स्मारक ब्लाक मुख्यालय पयागपुर पर पुष्पाँजलि करके सामूहिक रुप से सलामी देकर काँग्रेस नेता विनय सिंह के नेतृत्व में लौहपुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल जी को नमन किया गया। इस दौरान काँग्रेस नेता विनय सिँह ने कहा कि आजादी के आन्दोलन और तिरँगा ध्वज का विरोध करने तथा गाँधी जी की हत्या पर जश्न मनाने वाले आर एस एस सँगठन को देश व समाज का जहर बताते हुए सरदार बल्लभ भाई पटेल जी ने आर एस एस पर प्रतिबंध लगाकर गुरु गोलवरकर को जेल में डाल दिया था तथा अपने मरते दम तक न तो आर एस एस पर लगे प्रतिबंध को हटाया था और न ही गुरु गोलवरकर को जेल से छोडा ही था। सरदार बल्लभ भाई पटेल जी के निधन हो जाने के बाद तत्कालीन प्रधानमन्त्री पंडित जवाहरलाल नेहरू जी ने सशर्त आर आर एस पर लगे प्रतिबंध को हटाकर गुरु गोलवरकर को जेल से रिहा किया था। आज वही भाजपा और आर एस एस के नेता मजबूरी में वही गाँधी जी और पटेल जी का गुणगान करके अपने को राष्ट्रभक्त बताने से नहीं चूकती!क्योकि उसके पास एक भी देश व समाज मे त्याग, बलिदान करते वाले स्वतँत्रता सँग्राम सेनानी नही है। उन्होने कहा कि पटेल जी का दृढसँकल्प और कर्मठता जुझारु तेवर, सादगी समर्पण तथा ईमानदारी पूर्ण राष्ट्रभक्ति से वर्तमान पीढी को प्रेरणा लेनी चाहिए। इस अवसर पर काँग्रेस जनो ने सदस्यता फार्म भरवाकर कई लोगों को काँग्रेस पार्टी की मुख्य धारा से जोडा। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश काँग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू जी के साथ जूम ऐप से जुडकर वर्चुअल तरीके से मीटिंग मे शामिल होकर दिशानिर्देश प्राप्त किया। इस अवसर पर नँद कुमार रावत राम अचल राव रमेश चंद्र मिश्र, दुर्गेश सिंह नसीम इदरीशी अमित सिंह अँकित मिश्र सहित कई लोगों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए।

Next Story
Share it