कांग्रेसियों ने जनजागरण अभियान के तहत निकाली पदयात्रा

  • whatsapp
  • Telegram
कांग्रेसियों ने जनजागरण अभियान के तहत निकाली पदयात्रा
X

भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय महासचिव एवँ प्रभारी उत्तर प्रदेश सम्माननीया प्रियँका गाँधी जी के दिशानिर्देश पर एंव प्रदेश काँग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू जी के आह्वान पर प्रदेश ब्यापी विधान सभा स्तरीय पदयात्रा निकालकर जनजागरण अभियान के तहत आज इनायतपुर, रुकनापुर पयागपुर के महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्रद्धेय रामराज उर्फ राजव्रत शास्त्री जी के स्मारक पर ध्वजारोहण व पुष्पाँजलि करके सामूहिक रुप से सलामी दी गई।


उक्त कार्यक्रम की शुरुआत सेनानी माता रघुपती देवी धर्मपत्नी स्वर्गीय रामराज उर्फ राजव्रत शास्त्री स्वतँत्रता सँग्राम सेनानी भारत छोडो आन्दोलन 1942 का आशीर्वाद लेकर किया गया। उक्त कार्यक्रम के दौरान सेनानी परिजनोँ व काँग्रेस जनोँ के द्वारा विगत दिनों दिए गये बयान से हुए आजादी के महानायको, शहीदोँ का अपमान को लेकर सामूहिक रुप से निन्दा प्रस्ताव पारित कराकर उन पर देशद्रोही टिप्पणी के मद्देनजर उनका पद्मश्री सम्मान वापस लेकर देश व समाज हित में कानूनी कार्रवाई करने की व उन्हे देशवासियोँ से माफी मांगने की मांग की गई तत्पश्चात काँग्रेस कमेटी के द्वारा जारी प्रतिग्या पत्र का वितरण हटवा गोपाल ऐलो, अमदापुर सहसरावाँ डोलिया टँडिया शिवदहा मोड आदि स्थानों पर करते हुए काँग्रेस भवन पयागपुर पर पदयात्रा का समापन किया गया। उक्त दौरान काँग्रेस नेता विनय सिंह ने कहा कि आजादी का इतिहास ही काँग्रेस का इतिहास है, हमारी पार्टी यदि सत्ता मे आई तो हम किसानो का पूरा कर्ज माफ करेँगे। तथा बीस लाख बेरोजगारोँ को रोजगार देँगे। इस अवसर पर दिवाकर पाण्डेय, राना शिवम सिंह ब्लाक अध्यक्ष पयागपुर रमेश चंद्र तिवारी एडवोकेट सुरेश कुमार श्रीवास्तव, रमेश श्रीवास्तव, दिनेश कुमार श्रीवास्तव ओम प्रकाश श्रीवास्तव अवनीश श्रीवास्तव सहित कई लोगों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए।

Next Story
Share it