लोक निर्माण विभाग द्वारा रू0 50 करोड़ से कम लागत के अन्य विभागों के 452 भवनों का निर्माण कार्य प्रगति पर
उ0प्र0 के उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य के निर्देशन में लोक निर्माण विभाग द्वारा रू0 50 करोड़ से कम लागत के अन्य विभागों के 452 भवनों का निर्माण...
उ0प्र0 के उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य के निर्देशन में लोक निर्माण विभाग द्वारा रू0 50 करोड़ से कम लागत के अन्य विभागों के 452 भवनों का निर्माण...
- Story Tags
- Public Works Department
- Construction
उ0प्र0 के उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य के निर्देशन में लोक निर्माण विभाग द्वारा रू0 50 करोड़ से कम लागत के अन्य विभागों के 452 भवनों का निर्माण कार्य प्रगति पर है। लोक निर्माण विभाग द्वारा जहां रू0 50 करोड़ से अधिक धनराशि के कार्यों को ई0पी0सी0 मोड पर 94 शासकीय भवनों का निर्माण कराया जा रहा है, वहीं रू0 50 करोड़ से कम लागत के विभिन्न विभागों के भवनों का निर्माण कराया जा रहा है।
लोक निर्माण विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार विभाग द्वारा रू0 993 करोड़ 86 लाख 23 हजार की लागत से गृह विभाग के भवनों का निर्माण कार्य कराया जा रहा है, जिसमें सभी कार्य प्रगति पर हैं। व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के 32 भवनों का निर्माण कार्य रू0 371 करोड़ 97 लाख 69 हजार की लागत से कराया जा रहा है, जिसमें से 22 कार्य पूर्ण हो गये हैं, शेष कार्य प्रगति पर हैं। न्याय विभाग के 14 भवनों का निर्माण कार्य रू0 13 करोड़ 84 लाख 89 हजार की लागत से कराया जा रहा है, जिसमें से 10 कार्य पूर्ण हो गये हैं, शेष प्रगति पर हैं। राजस्व विभाग के 93 भवन कार्यों को रू0 9275.80 लाख की लागत से कराया जा रहा है, जिसमें से 40 कार्य पूर्ण हो गये हैं और 53 कार्य प्रगति पर हैं। परिवहन विभाग के 05 निर्माण कार्य हैं, जिनकी लागत रू0 2238.89 लाख है, जिसमें से 03 कार्य पूर्ण हो गये हैं और 02 प्रगति पर हैं तथा रू0 93.90 लाख की लागत से पर्यटन विभाग के 01 भवन का निर्माण कार्य कराया जा रहा है, जो प्रगति पर है।