घटिया सामग्रियों का प्रयोग कर, मानक के विपरीत किया जा रहा है निर्माण कार्य

  • whatsapp
  • Telegram
घटिया सामग्रियों का प्रयोग कर, मानक के विपरीत किया जा रहा है निर्माण कार्य
X

बाबागंज/बहराइच। वर्तमान समय में सामुदायिक सवास्त केंद्र चर्दा व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रुपैड़िहा अस्पतालों में हो रहे निर्माण कार्य में पीले ईटों के प्रयोग की शिकायत अधिकारियों से किए जाने के बावजूद सुधार नही हो रहा है। सामुदायिक स्वास्थ्य चर्दा व रूपईडीहा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में चिकित्सकों के आवास बन रहे है। इनमे पीले ईटों व मानक विहीन निर्माण सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है। चर्दा निवासी शमशाद अली, नफीस अहमद, अरूण राव, बद्री सिंह व किसान युनियन के कैलाशनाथ वर्मा ने इसकी शिकायत ठेकेदार से की तो ठेकेदार ने अनसुनी कर दी। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत जिला भाजपा कार्यकारिणी के सदस्य रमेश कुमार अमलानी से की।

दोनों अस्पतालों का उन्होने स्थलीय निरीक्षण कर इसकी शिकायत मुख्य चिकित्साधिकारी बहराइच सहित उच्चाधिकारी से की। वे अपने साथ पत्रकारों की टीम लेकर मौके पर पहुंचे। पता लगा कि बहराइच के ठेकेदार दिलशाद अहमद व मुंशी बड़कऊ निर्माण कार्य देख रहे है। परन्तु ये दोनों निर्माणाधीन कार्य स्थानों पर नही मिले। रूपईडीहा में राजू, साहिल व सुनील कुमार निवासी गणेशपुर तथा चर्दा में नन्हे व बाउर मिस्त्री सहित श्रमिकगण लवकुश, विश्राम, प्रदीप व सुनील निवासी लखैया मौके पर मिले। इन लोगों ने बताया कि जो सामान हमे दिया जा रहा है व जो मानक हमे बताया जा रहा है उसी के हिसाब से हम लोग निर्माण कार्य कर रहे है।

Next Story
Share it