पार्षद ने इंटरलॉकिंग रोड व नाली के निर्माण का कराया शिलान्यास

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
पार्षद ने इंटरलॉकिंग रोड व नाली के निर्माण का कराया शिलान्यास

वार्ड सरोजनीनगर प्रथम वार्ड - 4 के गौरी बिहार कालोनी में ओम प्रकाश गुप्ता के घर से ओ जे मिश्रा के घर होकर बाबू लाल के घर तक जर्जर व कच्ची पड़ी रोड पर इंटरलाकिंग रोड और नाली निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया जो कि पार्षद- श्री राम नरेश रावत (एडवोकेट) ने अपनी उपस्थिति में नगर निगम में सन 1989 -90 के दशक में सरोजनीनगर से रहे पूर्व सभासद राधे लाल यादव के कर कमलों द्वारा नारियल तुड़वाकर विधिविधान पूजा अर्चना करवाकर कार्य का शिलान्यास करवाया ।


इस मौके पर सरोजनीनगर विधानसभा संयोजक भुवनेंद्र प्रताप सिंह (मुन्ना) मंडल उपाध्यक्ष- शशी गुप्ता ,वार्ड अध्यक्ष सुनीता श्रीवास्तव ,वरिष्ठ कार्यकर्ता भाजपा कृष्ण चंद श्रीवास्तव ,सोशल मीडिया मंडल सरोजनी नगर दक्षिण-प्रथम - जितेन्द्र कुमार(जीतू)- शिक्षक , अमरनाथ प्रजापति ,ओ जे मिश्रा ,अनूप यादव ,दिनेश पाल, विजय निषाद , अब्दुल लतीफ ,अन्नू मिश्रा, उपेंद्र सिंह ,पंकज वर्मा ,राम दुलारे , अयोध्या प्रशाद ,ओम प्रकाश गुप्ता , धर्मेंद्र रावत, प्रदीप सिंह- फौजी ,सतगुरु प्रसाद ,दिलीप रावत व कालोनी के सभी लोग उपस्थिति रहे।


वार्ड के गौरी बिहार कालोनी में पार्षद-राम नरेश रावत द्वारा अब तक 9 इंटरलाकिंग रोड नाली का निर्माण करवाया जा चुका है । आज अपने नेतृत्व में 10वी रोड नाली का कार्य प्रारंभ करवाया इसके लिए कालोनी वासियो ने पार्षद राम नरेश रावत को शुभकार्य के लिए धन्यवाद दिया व सभासद राम नरेश रावत ने बताया 17 लाख रुपये की लागत से कालोनी से इंटरलाकिंग रोड और नाली का निर्माण होगा,इस रोड के बन जाने से लोग गौरी बिहार से जयराजपुरी कालोनी होकर सीधे कानपुर रोड और अमौसी टी एस मेडिकल कालेज जा सकेंगे!

Next Story
Share it