बिन मौसम के बरसात में पार्षद ने रोड का किया शिलान्यास

  • whatsapp
  • Telegram
बिन मौसम के बरसात में पार्षद ने रोड का किया शिलान्यास
X

राजधानी लखनऊ में गुरुवार को वार्ड सरोजनी नगर प्रथम 4 के हैडिल चौराहे नहर पर समीर पांडेय की कच्ची सड़क व हडायन खेड़ा गांव में टीटू यादव की सड़क व विजय बहादुर यादव की सड़क नाली हिन्दू खेड़ा गांव।के राजेश प्रजापति की सड़क नाली राम स्वरूप रावत की सड़क नाली प्रेम प्रजापति की सड़क नाली संजीत प्रजापति की सड़क नाली मंजीत प्रजापति की सड़क नाली रजनीश सिंह चौहान की सड़क नाली गुलाबी राठौर की सड़क नाली राधे लाल यादव पूर्व पार्षद की सड़क नाली रूप चंद धीमान की सड़क नाली व अमौसी गांव में रमेशरावत व चप्पू रावत की नाली अमौसी गांव में राजू सिंह चौहान जी का नाला रोड हिन्दू खेड़ा चौराहे पर इंटरलाकिंग रोड का सुद्धिकरण हिन्दू खेड़ा में रामू धीमान के घर से राजू धीमान के घर तक सड़क नाली का आज पार्षद राम नरेश रावत एडवोकेट ने स्थानीय लोगो के साथ एक दर्जन इंटरलाकिंग रोड नाली का शिलान्यास किया 85 लाख रुपये की धनराशि से ये सभी सडको का निर्माण कार्य पार्षद राम नरेश रावत एडवोकेट द्वारा करवाया जा रहा है करीब 3000 मीटर इंटरलाकिंग रोड नालियो का निर्माण कार्य पार्षद राम नरेश रावत एडवोकेट के द्वारा करवाया जा रहा है पार्षद ने स्थानीय लोगो से नारियल तोड़वाकर रात्रि में कार्य प्रारंभ करवाया सरोजनी नगर प्रथम वार्ड में पहली बार चुनाव आचार संहिता को देखते हुए पार्षद राम नरेश रावत एडवोकेट ने रात्रि में सड़क नालियो के निर्माण के लिए शिलान्यास किया ।

Next Story
Share it