भारतीय एकता समिति के द्वारा किया कोविड-19 वैक्सीनेषन कैम्प
भारतीय एकता समिति,लखनऊ एक सामाजिक संगठन है जो कि निरन्तर सामाजिक, सांस्कृतिक एवं धार्मिक, सहित कई अन्य कार्यक्रमों को आयोजित करती आ रही हैं इसी क्रम...
भारतीय एकता समिति,लखनऊ एक सामाजिक संगठन है जो कि निरन्तर सामाजिक, सांस्कृतिक एवं धार्मिक, सहित कई अन्य कार्यक्रमों को आयोजित करती आ रही हैं इसी क्रम...
- Story Tags
- Covid 19
- Vaccination Camp
भारतीय एकता समिति,लखनऊ एक सामाजिक संगठन है जो कि निरन्तर सामाजिक, सांस्कृतिक एवं धार्मिक, सहित कई अन्य कार्यक्रमों को आयोजित करती आ रही हैं इसी क्रम आज दिनांक 30 अक्टूबर को भारतीय एकता समिति ने उत्तर प्रदेष स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से कोविड-19 वैक्सीनेषन का कैम्प मल्हौर स्टेषन रोड खुषी लॉन में लगाया गया जिसका उद्वघाटन पर्वतीय समाज के स्थम्ब व समाजसेवी भवान सिह रावत व समाजसेवी बलदेव शर्मा के द्वारा किया गया ,जिसमें 18 साल से ऊपर के सेंकड़ों संख्या में लोगों ने निःषुल्क वैक्सीनेषन की प्रथम व द्वितीय डोज लगायी।
इस अवसर पर भारतीय एकता समिति के अध्यक्ष रविन्द सिह बिष्ट ने बताया कि समिति समय - समय जनजागरूकता के कार्यक्रम करती रहती है, इसी कड़ी में आज समिति ने कोविड-19 वेक्सीनेषन का भी कैम्प आयोजित किया है और हमारा प्रयास रहेगा कि ऐसे कार्य होते रहने चाहिए।
समिति के महासचिव ने कहा कि यह भारतीय एकता समिति के लिए एक गर्व की बात है कि समिति लोगो को कोविड वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित कर 100 प्रतिषन वैक्सीनेषन लगवाने में सरकार का सहयोग कर रही है और आगे भी यह प्रयास निरन्तर करती रहेगी समिति सरकार से यह भी मांग करती है कि 18 वर्ष से नीचे के बच्चों को भी वैक्सीनेषन जल्दी से जल्दी किया जाय, जिससे कि लोगों में बच्चों के प्रति कोविड के कारण डर का भय कम हो ।
इस खास अवसर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संध के गोमती नगर के नगर शाररिक प्रमुख सुधाकर अवस्थी समिति के पदाधिकारी चन्द्रषेखर तिवारी,बलंवत वाणंगी,जानकी अधिकारी,मीरा बिष्ट,कुसुम शर्मा,दिलीप सिह,गोपाल गौलाकोटी,कुनाल पंत,हरीष चन्द भटट,अभिषेक वर्मा,पवन कुमार सहित कई लोग उपस्थि रहे ।