उप जिलाधिकारी ने किया गौशाला का औचक निरीक्षण
नवीपनाह गौशाला का निरीक्षण करते हुए उप जिलाधिकारी मलिहाबाद हनुमान प्रसाद मौर्य ने गौशाला में मौजूद गोपालको से पशुओं के चारे के बारे में जानकारी ली और...


X
नवीपनाह गौशाला का निरीक्षण करते हुए उप जिलाधिकारी मलिहाबाद हनुमान प्रसाद मौर्य ने गौशाला में मौजूद गोपालको से पशुओं के चारे के बारे में जानकारी ली और...
- Story Tags
- District Magistrate
नवीपनाह गौशाला का निरीक्षण करते हुए उप जिलाधिकारी मलिहाबाद हनुमान प्रसाद मौर्य ने गौशाला में मौजूद गोपालको से पशुओं के चारे के बारे में जानकारी ली और समय पर चारा उपलब्ध कराने की विषय में गहनता से बात की तो गोपालको ने दबी जुबान से कराहते बोले हां चारा मिल जाता है वही गोपालक लाखन चुप्पी साधने में सलग्न दिखा । उप जिलाधिकारी ने सचिव का नाम भी पूछा और पूछा कि प्रधान सचिव मौके पर किस समय देखने पशुओं को आते हैं। उपजिलाधिकारी ने सख्त हिदायत दी कि पशुओं को ठंड से बचने के लिए और समय पर चारा मिलने की शीघ्र व्यवस्था सुनिश्चित रहे। कहीं कोई कोताही पाई गई तो शीघ्र कार्रवाई की जाएगी ।
Tags: District Magistrate
Next Story