श्रद्धालुओं ने लगायी डुबकी,किये दर्शन

  • whatsapp
  • Telegram
श्रद्धालुओं ने लगायी डुबकी,किये दर्शन
X

निगोहां क्षेत्र के अहिनिवार धाम में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लगने वाले मेले में शुक्रवार को भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने चन्द्र सरोवर में स्नान कर अहिनिवार बाबा के दर्शन किये।इसी के साथ क्षेत्र का ऐतिहासिक मेला सम्पन्न हुआ। कोविड काल मे जहाँ यह मेला पिछले साल स्थागित था, इस बार शासन से हरी झंडी मिलने के बाद शुक्रवार को यह मेला सम्पन हुआ ।जहाँ गुरुवार की रात से ही व्यापारियों व श्रद्धालुओं का तांता रहा। श्रद्धालुओ ने चन्द्र सरोवर में स्नान कर सूर्य भगवान को अर्ध दिया। इस मेले में दो दिन पूर्व से ही दुकानदारों का आना शुरू हो गया था। त्रिवेणी व इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन से भी काफी मात्रा में श्रद्धालु उतरे। निगोहा कस्बे से महज 5 किमी अहिनिवार तक जाने वाले मार्ग पर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा जिससे कहीं-कहीं जाम की स्थिति भी बनी रही,वही मेले की सुरक्षा में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई थी चन्द्र सरोवर घाट से लेकर पूरे मेला क्षेत्र में पुलिस मुस्तैद दिखी।

अहिनवार गांव में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लगने वाले इस मेले का विशेष महत्व बताया जाता है कि जो लोग गया (बिहार) अपने पुरखो का श्राद्ध व गया करने के साथ पिण्ड दान आदि करने के उपरांत गया धाम के पुरोहितों द्वारा जजमान में अहिनवार धाम में स्थित सरोवर में स्नान किये जाने या वहां के जल की मांग करते है वहीँ इस सरोवर को कुछ लोग महाभारत से भी जोड़ते है ।फ़िलहाल सच्चाई जो भी हो सैकड़ों वर्षों से कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर यह मेला लगता आ रहा है एक जमाना था जब श्रदालु लाखो की संख्या में बैलगाडी, तांगा, साइकिल व पैदल चलकर लंबी दूरी तय कर प्रतिवर्ष अहिनिवार धाम पहुँचकर आस्था के धाम में स्थित चन्द्र सरोवर में स्नान कर अहिनिवार बाबा के दर्शन कर अपनी मुरादे पूरी करते चले आ रहे हैं।मेले की सुरक्षा व्यवस्था में निगोहाँ पुलिस के अलावा एसपी लखनऊ ग्रामीण ह्रदयेश कुमार व एसडीआरएफ की टीम सहित अतिरिक्त पुलिस बल भी मौजूद रहा। मेले में छुटपुट घटनाओं के साथ मेला शान्ति पूर्वक सम्पन्न हुआ।

Next Story
Share it