धर्मनाथ सिंह लारी 19 वें राज्य स्तरीय फुटवाल प्रतियोगिता में लारी स्पॉटिंग सेमीफाइनल में
लार क्षेत्र के रमावती धर्मंनाथ इंटर कालेज के मैदान में चल रहे स्व0 धर्मनाथ सिंह लारी 19 वें राज्य स्तरीय फुटवाल प्रतियोगिता के दूसरे दिन का मैच वाई टी...

लार क्षेत्र के रमावती धर्मंनाथ इंटर कालेज के मैदान में चल रहे स्व0 धर्मनाथ सिंह लारी 19 वें राज्य स्तरीय फुटवाल प्रतियोगिता के दूसरे दिन का मैच वाई टी...
लार क्षेत्र के रमावती धर्मंनाथ इंटर कालेज के मैदान में चल रहे स्व0 धर्मनाथ सिंह लारी 19 वें राज्य स्तरीय फुटवाल प्रतियोगिता के दूसरे दिन का मैच वाई टी क्लब कोलकाता और लारी स्पॉटिंग लार के बीच खेला गया। दोनो टीमें ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया गया मध्यन्तर के पूर्व कोलकाता ने एक गोल से बढ़त बना ली।मध्यातर के बाद अंतिम समय मे लारी स्पॉटिंग के खिलाड़ियों ने आपसी तालमेल का परिचय देते हुए गोल कर बराबरी कर लिया। बढ़ाये गए अतिरिक्त समय मे लारी स्पॉटिंग ने आखरी समय मे गोल करके निर्णायक बढ़त बढ़ा ली और सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। इसके पूर्व मैच का उद्घाटन भाजपा नेता डॉ यस यस सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किए। इस अवसर पर मुख्य रूप से संतोष सिंह लारी, विष्णुकांत तिवारी ,अजित सिंह, यसवंत सिंह, गुड्डु यादव, कमलेश यादव, आनन्द मिश्रा, रामलाल आदि लोग उपस्थित थे।कार्यक्रम आयोजक धीरज सिंह ने सभी अतितिथियो का स्वागत किया।





