समाजसेवी वीरेन्द्र रावत के प्रयास से दिव्यांग रामकुमार को मिली बैशाखी

  • whatsapp
  • Telegram
समाजसेवी वीरेन्द्र रावत के प्रयास से दिव्यांग रामकुमार को मिली बैशाखी
X

राजधानी लखनऊ के जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी रहे वीरेंद्र रावत के प्रयास से एक बार फिर एक दिव्यांग के चहेरे पर खुसी बिखर गई । रावत ने दिव्यांग राम कुमार को बैशाखी दिलवा कर उनकी मुसीबत कम कर दी वे काफी दिनों से इसके लिए प्रयास कर रहे थे । रामकुमार ने वीरेंद्र रावत का दिल से आभार जताया।

समाज सेवी एवं जिला पंचायत सदस्य के प्रत्याशी रहे विरेंद्र कुमार रावत ने सरोजनीनगर विकास खंड के ग्राम गुड़वा निवासी राम कुमार को सरकार द्वारा दिव्यांगों को मिलने वाले उपकरण के चलते दिव्यांग राम कुमार को दो बैशाखी दिलाई। बैशाखी पाकर राम कुमार के चेहरे पर काफी खुशी देखने को मिली। राम कुमार ने कहा कि काफी दिनों से एक बैशाखी के सहारे चल रहा था बहुत दिक्कत हो रही थी लेकिन आज विरेंद्र भैया ने हमको दो बैशाखी दिलाई। राम कुमार ने कहा कि विरेंद्र भैया हमेशा हमारी और क्षेत्र के हम जैसे गरीब लोगों की मदद करते रहते हैं। यही नहीं विरेंद्र कुमार रावत ने इससे पहले भी लगभग काफी दिव्यांगों को कानों के उपकरण व ट्राईसाईकिल दिलवाने का कार्य किया था।

Tags:    Virendra Rawat
Next Story
Share it