सुबह 10 से 12 बजे तक जनता की समस्याएं सुनेंगे डीएम और एसपी

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
सुबह 10 से 12 बजे तक जनता की समस्याएं सुनेंगे डीएम और एसपी


सीएम योगी ने सभी जिलाधिकारियों और पुलिस अधिकारियों को हर दिन सुबह 10 से 12 बजे तक कार्यालयों में उपस्थित रहकर लोगों की समस्याएं सुनने और समाधान कराने का आदेश दिया है। योगी ने आज सुबह हुई बैठक के दौरान कहा कि इसकी मॉनीटरिंग मुख्यमंत्री कार्यालय, मुख्य सचिव कार्यालय के साथ-साथ एसीएस होम, डीजीपी स्तर पर की जाए। जनता दर्शन से अनुपस्थित अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

सीएम योगी ने सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि अवैध गतिविधियों में संलिप्त भ्रष्ट आचरण के लोगों के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस में कोई स्थान नहीं होना चाहिए। ऐसे लोगों को चिन्हित कर सूची तैयार की जाए। सभी के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही होगी। अति गंभीर अपराधों में लिप्त पुलिस अधिकारियों/कार्मिकों की बर्खास्तगी की जाए।

बैठक में सीएम योगी ने डेंगू, डायरिया आदि वायरल बीमारियों के दृष्टिगत साफ-सफाई, फॉगिंग, सैनिटाइजेशन पर विशेष ध्यान दिया जाए। पीने का पानी गर्म करके छानने के बाद पीने के लिए लोगों को जागरूक करें। दवाओं का वितरण जारी रखा जाए।

Tags:    DMSPPolice
Next Story
Share it