गायक आशीष पाठक अमृत को डीएम ने किया सम्मानित

  • whatsapp
  • Telegram
गायक आशीष पाठक अमृत को डीएम ने किया सम्मानित
X

जौनपुर। जनपद के प्रख्यात भजन गायक आशीष पाठक अमृत का आनलाइन मतदाता जागरूकता अभियान के लिये एक गीत चयनित हुआ जो यू ट्यूब पर भी उपलब्ध है। '7 मार्च के अपने बूथ पे जायके, बटन जरूर अईह बूथ पे दबाई के' नामक गीत को श्री पाठक ने नगर के टीडी इण्टर कालेज में आयोजित राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर गाकर उपस्थित सभी लोगों को जागरूक भी किया। इसी गीत पर जिलाधिकारी मनीष वर्मा ने श्री पाठक को सम्मानित किया जहां मंच पर अपर जिलाधिकारी राम प्रकाश, मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला, जिला विद्यालय निरीक्षक डा. राजकुमार पंडित, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गोरखनाथ पटेल भी मौजूद रहे। मालूम हो कि श्री पाठक जौनपुर महोत्सव, वाराणसी महोत्सव, बिहार महोत्सव, लखनऊ महोत्सव के अलावा महुआ चौनल पर भी अपनी गायकी का लोहा मनवा चुके हैं। वहीं दूसरी ओर इस उपलब्धि से श्री पाठक की गीतों के प्रेमी सहित उनके शुभचिन्तकों में खुशी की लहर दौड़ गयी।

Next Story
Share it