डीएम ने नगर पालिका अन्तर्गत तीन वैक्सीनेशन सेन्टर का किया निरीक्षण

  • whatsapp
  • Telegram
डीएम ने नगर पालिका अन्तर्गत तीन वैक्सीनेशन सेन्टर का किया निरीक्षण
X

देवरिया। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन नगर पालिका परिषद देवरिया अन्तर्गत तीन वैक्सीनेशन केन्द्रों का औचक निरीक्षण कर संबंधित कर्मियों को अपने दायित्वों को पूरी निष्ठा व मनोयोग से निर्वहन करते हुए सभी छूटे हुए लोगो का वैक्सीनेशन शतप्रतिशत सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया। साथ ही यह भी आगाह किया कि कोई भी व्यक्ति न छूटे यह सुनिश्चित करें। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नही होगी।

जिलाधिकारी श्री निरंजन ने आशा, आंगनवाडी कार्यकर्तियों को सर्वे सूची अनुसार जिन व्यक्तियों का नाम प्रथम व द्वितीय डोज नही लेने में सम्मिलित है, उनके घरो तक जाकर उन्हे बुलाकर कैम्प में वैक्सीनेशन किए जाने का निर्देश दिया। इस कार्य में संबंधित सभासदों को भी अपना सहयोग दिए जाने को कहा। उन्होने कहा कि यह अत्यन्त ही पुनित का कार्य है, इससे कोविड से संक्रमित होने से बचा जा सकता है, इसलिए सभासद गण भी लोगो के स्वास्थ्य के लिए बढ-चढ कर भागीदारी निभायें और जो भी लोग छूटे हो उनको प्रेरित कर टीकाकरण करायें।

जिलाधिकारी सबसे पहले अम्बेडकर नगर मुहल्ले में पहुंचे, जहां आंगनवाडी केन्द्र मे चल रहे टीकाकरण कार्य को देखा, इसके उपरान्त गायत्री पीठ के निकट वैक्सीनेशन कार्य का निरीक्षण कर वास्तविक स्थितियों को जाना। तत्पश्चात बसियवा मुहल्ले के प्राथमिक विद्यालय में टीकाकरण कार्य का जायजा लिया। संबंधित कर्मियों को तत्परता बरतते हुए शत प्रतिशत टीकाकरण किए जाने का निर्देश दिया। कहा कि सूची में जो भी वंचित है, उन सभी का टीकाकरण अनिवार्य रुप से सुनिश्चित करें।

निरीक्षण के दौरान अधिशासी अधिकारी नगर पालिका रोहित सिंहं, संबंधित वार्ड के सभासद व अन्य संबंधित कर्मी गण आदि उपस्थित रहे।

Next Story
Share it