डीएम ने की कोविड वैक्सीनेशन सुपरवाइजरी विजिट की कार्ययोजना के कार्य प्रगतियों की समीक्षा
देवरिया। जनपद के कोविड वैक्सीनेशन सुपरवाइजरी विजिट की कार्ययोजना के प्रगतियों की समीक्षा गूगल मीट के माध्यम से आज पूर्वान्ह में जिलाधिकारी आशुतोष...


देवरिया। जनपद के कोविड वैक्सीनेशन सुपरवाइजरी विजिट की कार्ययोजना के प्रगतियों की समीक्षा गूगल मीट के माध्यम से आज पूर्वान्ह में जिलाधिकारी आशुतोष...
देवरिया। जनपद के कोविड वैक्सीनेशन सुपरवाइजरी विजिट की कार्ययोजना के प्रगतियों की समीक्षा गूगल मीट के माध्यम से आज पूर्वान्ह में जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन द्वारा किया गया। समीक्षा में पाया गया कि अधिकतर सुपरवाइजर्स ने अपने निर्धारित 5 विजिट से कम संख्या में भ्रमण किये हैं, जिन्होंने भ्रमण किया भी है, उसमें से 75 प्रतिशत से अधिक सुपरवाइजर्स ने अपने निर्धारित सत्रों पर प्रति टीकाकर्मी 80 डोज़ के लक्ष्य को भी पूर्ण नहीं क़र पाए, जिसका मुख्य कारण उनके द्वारा अपने सत्र कर्मियों से वर्कआउट की कमी है, जिसकी जानकारी जनपद के 18 सुपरवाइजर्स से सीधी वार्ता कर जिलाधिकारी द्वारा प्राप्त की गयी, लापरवाह कर्मियों को कार्यवाही तथा कमियों को सुधार कर सत्र के लक्ष्य को शत प्रतिशत प्राप्त करने के कड़े निर्देश उन्होने दिए।
समीक्षा में पाया गया कि ब्लॉक में कार्यरत टीकाकर्मियों की संख्या के सापेक्ष सत्र कम हैं, इसे बढ़ाने के निर्देश जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आलोक पाण्डेय को दिए, समय से मीटिंग में प्रतिभाग न करने वाले अपर मुख्य चिकित्साधिकारी,प्रभारी चिकित्साधिकारी, सुपरवाईजर्स को चेतावनी पत्र देने के निर्देश सी.एम.ओ को दिए गये, स्वाथ्य केंद्र पथरदेवा, सलेमपुर, बनकटा, रामपुर अन्य में सुपरवाईजर की कम सख्या में प्रतिभागिता पर नाराज़गी व्यक्त किया गया औऱ कहा कि कल 21 जनवरी को भी प्रातः कालीन कार्ययोजना पर समीक्षा कि जायेगी उसमें कमतर पाए गए समस्त स्वास्थ्य कर्मियों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।