डॉ0 ए0 एम0 सिद्दीकी के में गाँव-गावँ तक पहुँची कांग्रेस प्रतिज्ञा यात्रा

  • whatsapp
  • Telegram
डॉ0 ए0 एम0 सिद्दीकी के में गाँव-गावँ तक पहुँची कांग्रेस प्रतिज्ञा यात्रा
X

प्रदेश प्रभारी श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा के भाजपा भगाओ महंगाई हटाओ प्रतिज्ञा यात्रा के क्रम में 20 नवंबर को डॉ0 ए0 एम0 सिद्दीकी प्रभारी 283 विधानसभा नानपारा की अगुवाई में ब्लाक शिवपुर के ब्लाक अध्यक्ष के नेतृत्व में अली नगर कला से प्रतिज्ञा यात्रा प्रारंभ होकर ललुही, इटहा, जुलाहन पुरवा, चंदेल, मथुरा, चौगोई पंडित पुरवा, होते हुए असवा चौराहे पहुंचकर जनसभा में परिवर्तित हो गई। जिसमें डॉ0 सिद्दीकी ने कहा कि महंगाई चरम सीमा पर है। प्रदेश में भ्रष्टाचार का बोलबाला है। किसानों की समस्याओं को कोई सुनने वाला नहीं है। समितियों पर डीएपी गायब है। नहरों में पानी नहीं है।


किसानों का धान केंद्रों पर तौल नही जा रहा है। श्री सिद्दीकी ने अपील की कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आने पर गरीब किसान मजदूर आदमी खुशहाली आएगी। अनिरुद्ध यादव, शिव कुमार रस्तोगी, मोहम्मद अरशद, बाबू रायनी,भोला कुरेशी, खैरुन्निसा, रामदीन गौतम ने महंगाई बेरोजगारी भ्रष्टाचार पर अपने-अपने विचार रखे। एहसान वारिस ने सभा में मौजूद दुकानदारों ग्रामीणों पार्टी के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया। सभा में उपस्थित जिलेदार वर्मा, राम बहादुर यादव, पारस गुप्ता, मोहम्मद सगीर, रिजवान अहमद, मुकेश, जुनेद, चांद बाबू, जमील अहमद,राजू कुमार, राहुल आर्य, शिवकुमार, होली राम, राजन, कुलदीप,पवन, संजय, आदि उपस्थित रहे।

Next Story
Share it