डॉ0 उमाशंकर वैश्य ने लिवर ट्रांसप्लांट की स्थित वाले मरीज को ठीक कर किया कमाल
प्रयागराज निवासी रोगी वर्षा देवी उम्र 42 वर्ष के पूरे शरीर मे शोथ और पेट में पानी था जिसे लखनऊ के बड़े हॉस्पिटल में दो बार 5 - 5 लीटर निकाला गया...

प्रयागराज निवासी रोगी वर्षा देवी उम्र 42 वर्ष के पूरे शरीर मे शोथ और पेट में पानी था जिसे लखनऊ के बड़े हॉस्पिटल में दो बार 5 - 5 लीटर निकाला गया...
- Story Tags
- Dr. Umashankar Vaish
प्रयागराज निवासी रोगी वर्षा देवी उम्र 42 वर्ष के पूरे शरीर मे शोथ और पेट में पानी था जिसे लखनऊ के बड़े हॉस्पिटल में दो बार 5 - 5 लीटर निकाला गया था।लखनऊ के पी जी आई अस्पताल में बड़े डॉक्टरों ने सिर्फ लिवर ट्रांसप्लांट ही इसका इलाज है इसके अतिरिक्त इसका कोई इलाज ही नही ऐसा बताया गया था। पीड़ित परिवार के लोग हताश और निराश थे तभी लखनऊ में इन्हें अतुलरत्न सिंह वैद्यजी द्वारा रामनारायण मेमोरियल चिकित्सालय नारायण मेडिकल रुपईडीहा बहराइच में ऑनलाइन आयुर्वेद चिकित्सा के बारे में जानकारी मिली रोगी के सम्बन्धियो ने फोन पर सम्पर्क किया गया और रजिस्ट्रेशन करा कर रोगी के चिकित्सा से सम्बंधित सारे रिकॉर्ड व्हाट्सएप पर भेजे।
रोगी के समस्त उपचार और निदान की जानकारी प्राप्त कर आयुर्वेद औषधि व्हाट्सएप किया गया रोगी ने लखनऊ और प्रयागराज से आयुर्वेद औषधि प्राप्त कर चिकित्सालय के निर्देशानुसार उपचार प्रारम्भ किया भगवान धन्वंतरि के आशीर्वाद से आज रोगी बिल्कुल स्वस्थ हो गई हैं। रोगी श्रीमती वर्षा देवी ने स्वस्थ होकर वैद्य रामनारायण मेमोरियल चिकित्सालय नारायण मेडिकल रुपईडीहा के चिकित्सक डॉ उमाशंकर वैश्य और
डॉ अश्विनी कुमार वैश्य से मिलने के साथ साथ परामर्श लेने की इच्छा जाहिर की और अपने सम्बन्धियो के साथ प्रयागराज से चलकर रुपईडीहा आकर चिकित्सको को बहुत बहुत धन्यवाद देकर परामर्श प्राप्त किया। रुपईडीहा निवासी डॉ उमाशंकर वैश्य ने आयुर्वेद पद्धति के इलाज में एक नई मिशाल कायम की है।





