मतदाता जागरूकता के संबंध में ईएलसी की बैठक

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
मतदाता जागरूकता के संबंध में ईएलसी की बैठक

बलिया।मतदाता जागरूकता कार्यक्रम कार्यक्रम के संबंध में कमपोजिट विद्यालय भरखरा बेरूआरबारी में ईएलसी की बैठक आयोजित की गई ।गांव के लोगों को बुलाकर ज्यादा से ज्यादा मतदान करने के लिए जागरूक किया गया। गांव वालों को यह बताया गया कि उनके परिवार में जिनकी भी उम्र 18 वर्ष से ऊपर हो गई हो वे सभी लोग संबंधित बीएलओ से मिलकर अपना नाम मतदाता लिस्ट में जरूर जुड़वा ले ताकि 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में उन्हें मतदान करने का अवसर मिल सके ।यह चुनावी पर्व है इस पर्व में हम सभी को बढ़- चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। इस बैठक में गांव की महिलाओं ने भी अपने विचार रखते हुए यह संकल्प लिया कि वे अपने परिवार के लोगों के साथ मिलकर शत-प्रतिशत मतदान करने का प्रयास करेंगी। उनके इस विचार की बैठक में सभी ने प्रशंसा की।

इसी क्रम में महुई बिरुबारबारी में मतदाता जागरूकता के संबंध में ग्रामीण लोगों की बैठक बुलाई गई ।बैठक में गांव के लोगों ने मतदान के संबंध में अपने विचार साझा किए और मिलकर संकल्प लिया कि वे सभी आने वाले चुनाव में मिलकर मतदान करने जाएंगे। अपने सभी कामकाज छोड़ कर सबसे पहले मतदान करेंगे और अपने गांव के अन्य लोगों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करेंगे। उन्होंने गांव के बुजुर्ग और दिव्यांग लोगों को भी मतदान कराने के लिए गांव के प्रधान और चिकित्सा अधिकारियों से व्यवस्था करने के लिए प्रार्थना की।

Next Story
Share it