नए साल में बहराइच के लिए दौड़ेंगी इलेक्ट्रिक ट्रेनें
बहराइच। गोण्डा और बहराइच के लोगों के लिए खुशखबरी है। 45 करोड़ रुपये की लागत से गोण्डा से बहराइच रेल खंड पर चल रहे विद्युतीकरण का काम पूरा हो गया है।...
बहराइच। गोण्डा और बहराइच के लोगों के लिए खुशखबरी है। 45 करोड़ रुपये की लागत से गोण्डा से बहराइच रेल खंड पर चल रहे विद्युतीकरण का काम पूरा हो गया है।...
- Story Tags
- Bahraich
- Electric Train
बहराइच। गोण्डा और बहराइच के लोगों के लिए खुशखबरी है। 45 करोड़ रुपये की लागत से गोण्डा से बहराइच रेल खंड पर चल रहे विद्युतीकरण का काम पूरा हो गया है। नए साल में गोण्डा से बहराइच रूट पर इलेक्ट्रिक ट्रेनें दौड़ने लगेंगी। दोनों जनपदों के करीब 80 लाख लोगों को फायदा मिलेगा। एन.ई. रेलवे प्रशासन ने रूट पर नए साल में 15 जनवरी से इलेक्ट्रिक ट्रेेनों का संचालन शुरू करने की तैयारी की है। गोण्डा से बहराइच रेल रूट पर 45 करोड़ की लागत से 61 कि.मी. के इस रेल ट्रैक के विद्युतीकरण का काम डेढ़ साल पहले शुरू हुआ था। डेढ़ साल से चल रहे विद्युतीकरण का काम रेल प्रशासन ने पूरा करा लिया है।
रेलवे विद्युतीकरण विभाग ने इस रूट पर इलेक्ट्रिक ट्रेनों को ट्रायल करवा चुका है। ट्रायल में कुछ खामियां मिली थीं। जिसे रेल विभाग तेजी से दूर करने में जुटा है। अभी तक इस रेल रूट पर दो जोड़ी डेमू ट्रेनों का संचालन हो रहा है। गोंडा से बहराइच जाने में करीब 2 घंटे का समय लग रहा है। रेल प्रशासन ने नए साल में 15 जनवरी से गोण्डा-बहराइच रूट पर इलेक्ट्रिक ट्रेनों के संचालन का फैसला लिया है। इलेक्ट्रिक ट्रेनों के संचालन से यात्री एक घंटे में गोण्डा से बहराइच पहुंच सकेंगे। इसका सीधा फायदा गोण्डा व बहराइच जिले के 80 लाख लोगों को मिलेगा। इसके साथ ही रेल प्रशासन इस गोण्डा- बहराइच रूट पर एक्सप्रेस व मेल ट्रेनों का आवागमन भी शुरू करने जा रहा है। सबसे पहले गोण्डा से बनारस के बीच चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन का विस्तार करके बहराइच से वाया गोण्डा के रास्ते बनारस तक चलाई जाएगी।
उप मुख्य अभियंता, एन.ई. रेलवे एम.एम. मिश्रा के अनुसार रेल रूट पर इलेक्ट्रिक ट्रेन का संचालन 15 जनवरी से शुरू कर दिया जाएगा। 45 करोड़ की लागत से होना वाला विद्युतीकरण का काम पूरा कर लिया गया है। हाल ही में इस रूट पर इलेक्ट्रिक ट्रेन का ट्रायल कराया जा चुका है। जिन स्थानों पर खामियां मिली हैं, उन्हें तेजी से दूर किया जा रहा है।