जनपद मथुरा मे यमुना नदी के केशीघाट (वृन्दावन)पर एक नये सार्वजनिक नौघाट की , की गई स्थापना

  • whatsapp
  • Telegram
जनपद मथुरा मे यमुना नदी के केशीघाट (वृन्दावन)पर एक नये सार्वजनिक नौघाट की , की गई स्थापना
X

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मथुरा जनपद में यमुना नदी के केशीघाट (वृन्दावन) पर एक नये सार्वजनिक नौघाट की स्थापना की गई है। इस संबंध में आवश्यक अधिसूचना ,उत्तर प्रदेश शासन, लोक निर्माण विभाग द्वारा जारी कर दी गई है ।

इस सार्वजनिक नौघाट का तात्कालिक अधीक्षण, अधीक्षण अभियंता आगरा वृत, लोक निर्माण विभाग आगरा में निहित होगा । केशीघाट पर नदी के दोनों ओर पर परगनो के नाम , माट व मथुरा(वृन्दावन) हैं।नदी के दोनों ओर मांट,पानीगांव खादर, व वृन्दावन गांव हैं ।नौघाट की श्रेणी" ए" है।

केशीघाट पर एक नये सार्वजनिक नौघाट की मांग स्थानीय व क्षेत्रीय जनता द्वारा की जा रही थी, जनता की मांग और आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुये उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य के दिशा निर्देशन में इस नए नौघाट की स्थापना की गई है।

Next Story
Share it