धारा-24 के आदेश के डेढ साल बाद भी बुजुर्ग किसान की जमीन की नही हो सकी मेड़बंदी
मोहनलालगंज। नववर्ष के प्रथम दिन शनिवार को मोहनलालगंज तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में अपर जिलाधिकारी(वित्त एवं राजस्व)विपिन कुमार मिश्रा व...

मोहनलालगंज। नववर्ष के प्रथम दिन शनिवार को मोहनलालगंज तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में अपर जिलाधिकारी(वित्त एवं राजस्व)विपिन कुमार मिश्रा व...
मोहनलालगंज। नववर्ष के प्रथम दिन शनिवार को मोहनलालगंज तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में अपर जिलाधिकारी(वित्त एवं राजस्व)विपिन कुमार मिश्रा व उपजिलाधिकारी डा०शुभी सिहं ने फरियादियों की शिकायते सुनी।एडीएम ने सख्त लहाजे में अफसरो से कहा फरियादियों की शिकायतों के निस्तारण में कोताही कतई बर्दाश्त नही होगी।मोहनलालगंज तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व विपिन कुमार मिश्रा से बुजुर्ग किसान छेदालाल निवासी नहरखेड़ा मजरा रघुनाथखेड़ा ने बताया डेढ साल पहले एसडीएम न्यायालय से धारा-24 अन्तर्गत कृषि योग्य भूमि गाटा स०-121रकबा-0.0500हेक्टेयर की मेड़बदी का आदेश पारित हुआ था,लेकिन अब तक मेडबंदी नही करायी गयी,बीते डेढ सालो में तहसील दिवस सहित एसडीएम व तहसीलदार से दर्जनो शिकायते भी की लेकिन मेड़बंदी नही करायी गयी।एडीएम ने पूरे मामले को गम्भीरता से लेते हुये एसडीएम को राजस्व टीम गठित कर मेड़बंदी कराये जाने के निर्देश दिये।सम्पूर्ण समाधान दिवस में एसीपी दिलीप कुमार सिहं, तहसीलदार राजेश विश्वकर्मा सहित सभी विभागो के अधिकारी मौजूद रहे।





