सभी लोगकोविड प्रोटोकॉल के तहत ही त्यौहार मनाएं-उप जिलाधिकारी

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
सभी लोगकोविड प्रोटोकॉल के तहत ही त्यौहार मनाएं-उप जिलाधिकारी

जगदीशपुर कोतवाली परिसर में आने वाले दशहरा दुर्गा पूजा व बारह रबी उल अव्वल के त्यौहारों को सकुशल समपंन कराने हेतु पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया ।जहां विकास खंड के विभिन्न गांवों के तमाम जन प्रतिनिधि व सम्मानित लोग भी शामिल हुए । बैठक में उप जिलाधिकारी मुसाफिर ख़ाना सुनील कुमार त्रिवेदी व क्षेत्राधिकारी मुसाफिर ख़ाना मनोज कुमार यादव भी उपस्थित हुए ।इस मौके पर उप जिलाधिकारी मुसाफिर ख़ाना सुनील कुमार त्रिवेदी ने कहा कि सभी लोग आपस में एक दूसरे का ध्यान रखते हुए मिलजुलकर त्यौहार मनाएं जिससे आपसी भाईचारे का माहौल बना रहे ।


त्योहारों को कोविड प्रोटोकॉल के तहत ही मनाएं। इस दौरान क्षेत्राधिकारी मुसाफिर ख़ाना मनोज कुमार यादव ने कहा कि इस दौरान डीजे,जुलूस मेला व भीड़ पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा,बिना अनुमति के सार्वजनिक स्थलों व नये स्थानो पर पंडाल नहीं लगेंगे , कोई भी कार्यक्रम प्रशासन की अनुमति के नहीं मनाया जाएगा।इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी मुसाफिर ख़ाना मनोज यादव,प्रभारी निरीक्षक जगदीशपुर अरुण द्विवेदी,ए एच इंटर कालेज जगदीशपुर के प्रधानाचार्य मान सिंह राठौर, केन्द्रीय दुर्गा पूजा अध्यक्ष विशाल विक्रम सिंह,सोनू यज्ञसैनी,सुरेश,मोहम्मद रफ़ीक उर्फ अल्लू मियां,संजीत कौशल, अशीष माहेश्वरी एवं समस्त दुर्गा पूजा समितियों के अध्यक्ष व सदस्य व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

Next Story
Share it