सती जी की पावन धरती पर मेला आज से शुरू
मलिहाबाद विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 164 वां मेला श्री सती देवी थावर आज से शुरू हो रहा है ।अट्ठारह सौ सत्तावन से लगने वाला श्री सती देवी मेला थावर...

X
मलिहाबाद विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 164 वां मेला श्री सती देवी थावर आज से शुरू हो रहा है ।अट्ठारह सौ सत्तावन से लगने वाला श्री सती देवी मेला थावर...
- Story Tags
- Sati
मलिहाबाद विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 164 वां मेला श्री सती देवी थावर आज से शुरू हो रहा है ।
अट्ठारह सौ सत्तावन से लगने वाला श्री सती देवी मेला थावर नव दिवसीय मेला संपन्न हो रहा है गत वर्षो की भांति यह अगहन की द्वादशी से शुरू होता है मेले में सबसे ज्यादा लकड़ी की सामान बिकने आती है और हर प्रकार की वस्तुएं बिकती है ।
सती देवी सन् अट्ठारह सौ सत्तावन में चिता लगाकर स्वयं जलकर भस्म हो गई थी तब से आज भी उनके पग चिन्हों पर मेला लगता है उनकी पावन धरती पर नर - नारी आज भी चरण वंदन करने आते हैं और उनकी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं सुदूरदराज के लोग भी अपना मंदिर में मत्था टेकने आते हैं ।
मेला की व्यवस्था सती जी के वंशज अतुल कुमार सिंह सपरिवार देखरेख करते हैं ।
Tags: Sati
Next Story





