राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के बैनर तले किसानों ने किया धरना प्रदर्शन

  • whatsapp
  • Telegram
राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के बैनर तले किसानों ने किया धरना प्रदर्शन
X

राजधानी लखनऊ के सरोजनी नगर तहसील गेट पर सोमवार को राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के बैनर तले दोपहर लगभग 12:00 बजे से धरना प्रदर्शन किया गया । किसानों द्वारा उठाई गई प्रमुख मांगों में गांव में ग्राम सभा की भूमि प्रभु माफियाओं द्वारा किए गए कब्जे व अतिक्रमण को हटवाया जाना किसानों के विद्युत मीटर के हिसाब से नहीं बल्कि फिक्स चार्ज के हिसाब से लिया जाना। अभिलंब धान क्रय केंद्रों का खुलवाना और किसानों का धान खरीद करवाया जाना।

किसानों की सरकार द्वारा अधिग्रहण की जा रही जमीनों को वर्तमान सर्किल रेट से 4 गुना अधिक न्यूनतम 1करोड़ रुपए प्रति बीघा किया जाना सहित तमाम मांगों पर किसानों द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया। उपजिला अधिकारी सरोजनी नगर शंभू शरण द्वारा किसानों के धरना प्रदर्शन स्थल पर पहुंचकर व उनके मध्य बैठकर किसानों की समस्याएं सुनी । और उनकी समस्याओं के शीघ्र निस्तारण वह जो उनके कार्य क्षेत्र से बाहर की है उन पर अपनी संस्तुति देने की बात कहकर सभी किसानों को आश्वस्त दिया गया ।

Next Story
Share it