उन्नत खेती का मन्त्र लेकर पंत नगर से वापस लौटे किसान

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
उन्नत खेती का मन्त्र लेकर पंत नगर से वापस लौटे किसान

मुसाफिरखाना अमेठी।तेईस नवंबर को अमेठी जनपद के 25 किसान रास्ट्रीय कृषि एवँ ग्रमीण विकास बैंक के सहयोग से ओंकार सेवा संस्थान द्वारा पाँच दिवसीय भ्रमण व प्रशिक्षण के लिए उत्तराखंड स्थित गोबिंद बल्लभ पंत कृषि एवँ प्रौद्यौगिक विश्वविद्यालय गये थे वहां से प्रशिक्षण लेकर उपरोक्त किसान आज वापस आ गए है ,इन किसानो ने विश्वविद्यालय मे मशरूम की खेती,सब्जी और मसालों की खेती के साथ साथ फूलों की खेती पशुपालन,मौन पालन सहित खेती के विभिन्न पहलुओं पर तकनीकी जानकारी हासिल की,वहाँ पर किसानो को मशरूम बीज उपदान प्रयोगशाला,खाद्य प्रसंस्करण प्रयोगशाला मे भी सीखने का अवसर प्राप्त किया। बात चीत मे किसान रामदेव पांडेय,मोती चंद,दिनेश शुक्ला,राजेश शुक्ला,राम प्रताप ने मशरूम की खेती और काशी राम मौर्य, वीरेन्द्रा कुमार,चंद्र प्रकाश ,अन्शुमां,सत्यम ने सब्जी की खेती तथा बाकी किसानो ने फूल,मौन पालन और पधुपालन करने की बात कही,विदित हो की ये किसान पुरानी पद्धति को छोड़कर नए तरीके से खेती करेंगे जिससे प्रेरित होकर अन्य किसान भी उपरोक्त तकनीकी का प्रयोग अपने किसानो मे कर सके ,जनपद वापसी पर इन किसानो का स्वागत किया गया और भविष्य की योजना पर चर्चा की गयी ,पन्तनगर मे किसानो को खेती से सम्बंधित किताबे ,बीज ,पत्र पत्रिकाएं भी पर्याप्त संख्या मे मिली ,इस अवसर पर राम देव, चंद्र प्रकाश,सत्यम ,शशि शेखर ,वीरेन्द्र कुमार ,हरि प्रकाश ,आशीष कुमार सहित सभी किसान और ग्राम प्रधान तथा बैंक कर्मचारी उपस्थित रहे ।

Tags:    Pant NagarFarmers
Next Story
Share it