खेती मे कीट और उर्वरक प्रबंधन से आमदनी बढाए किसान -डॉ आर के आनन्द
नाबार्ड के सहयोग से ओंकार सेवा संस्थान द्वारा मुसाफिरखान विकास खण्ड की भद्दौर ग्राम पंचायत मे कृषक क्लब के किसानो का मीट विद एक्सपर्ट कार्यक्रम का...

नाबार्ड के सहयोग से ओंकार सेवा संस्थान द्वारा मुसाफिरखान विकास खण्ड की भद्दौर ग्राम पंचायत मे कृषक क्लब के किसानो का मीट विद एक्सपर्ट कार्यक्रम का...
नाबार्ड के सहयोग से ओंकार सेवा संस्थान द्वारा मुसाफिरखान विकास खण्ड की भद्दौर ग्राम पंचायत मे कृषक क्लब के किसानो का मीट विद एक्सपर्ट कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे कृषि विज्ञान केन्द्र कथौरा के वैज्ञानिंक एवं अध्यक्ष डॉ आर के आनन्द ने किसानो से अपील की इस समय किसान भाई आम के पेड़ मे कीट प्रबंधन अवश्य कर ले ,इसके लिए आम के पेड़ के नीचे बढिया तरह से जुताई कर लें मिट्टी मे कीटनाशक मिला दें जिससे मिट्टी मे मौजूद कीट और उनके अण्डे नष्ट हो जाए तथा पेड़ के तने पर एक फिट चौड़ी प्लास्टिक की पन्नी लपेट दें और उसके दोनो ओर ग्रीस लगा दे,जिससे कीटनाशक डालने पर कीट ऊपर की ओर आयेंगे और ग्रीस मे चिपक कर मर जाएँगे ,इसके अतिरिक्त केन्द्र के वैज्ञानिक ड़ॉ ओ पी सिंह ने गेंहू की फसल मे कीट प्रबंधन के बारे मे चर्चा करते हुए कहा कि किसान भाई खरपतवार नष्ट करने के लिए सल्फोसल्फ्युरान के साथ मेट सल्फ्युरान दवा 13 ग्राम प्रति एकड के साथ मेट सल्फ्युरान की एक यूनिट का प्रयोग चालीस दिन अन्दर प्रयोग करें जिससे हर प्रकार के खरपतवार नष्ट हो जाएँगे तथा किसान भाई कभी भी खरपतवार नाशी दवा को यूरिया के साथ प्रयोग न करे इसके साथ ही ड़ॉ ने गेंहू की पहली सिंचाई हल्की और21 से 25 दिन के अन्दर करने की सलाह दी और सरसो की फसल मे फसल यदि घनी हो तो विरलीकरण करने की सलाह दी ताकि उत्पादन बढिया प्राप्त हो सके कार्यक्रम को केन्द्र के पशुपालन विशेसज्ञ ड़ॉ सुरेन्द्र सिंह ने घर पर पशुआहार बनाने की विधि के बारे मे बताते हुए कहा कि दुधारू जानवरो को दूध उत्पादन के मुताबिक राशन देना चाहिए जिसमे भैसों को ढाई लीटर दूध पर एक किलो राशन और गाय को प्रति तीन लीटर दूध पर एक किलो राशन देना चाहिए और एक किलोग्राम राशन हमेशा देना चाहिये इसके साथ ही खनिज मिश्रण जानवरो को जरूर दे जो की उनके पोषण और गर्भ धारण की क्षमता के लिए आवश्यक है ,कार्यक्रम समन्वयक सूर्य कुमार त्रिपाठी नेआये हुए अतिथियों के आभार व्यक्त करते हुए कहा कि क्लब से जुडे किसानो को लगातार खेती से जुड़ी सम सामयिक जानकारी देने के साथ ही समय समय पर उन्हे प्रशिक्षण के साथ ही कृषि विश्वविद्यालयो मे नवीनतम तकनीकी ज्ञान प्राप्त करने के लिए भ्रमण भी करवाया जाता है जिसका लाभ किसानो को मिल रहा है,कार्यक्रम मे क्लब के मुख्य समन्वयक शिव बहादुर यादव,राम सरन पाल,राम प्रताप पांडेय,ओम प्रकाश,रामेश्वर वर्मा,बद्री प्रसाद यादव, उर्मिला यादव ,शिव कुमारी,अनीता,धनपति सहित लगभग दो सौ किसान उपस्थित रहे ।





