गरीबों के लिए भयमुक्त समाज मेरी प्राथमिकता,, जितेंद्र सिंह यादव जीतू

  • whatsapp
  • Telegram
गरीबों के लिए भयमुक्त समाज मेरी प्राथमिकता,, जितेंद्र सिंह यादव जीतू
X

चुनावी माहौल के दरमियान उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर प्रत्याशियों में चुनावी सरगर्मी तेज है, इसी के मद्देनजर लखनऊ विधान सभा मध्य क्षेत्र 174 विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के प्रबल दावेदार जितेंद्र सिंह यादव उर्फ जीतू जिन्हें लोग डायल 100 के नाम से भी जानते हैं उन्होंने अपनी मजबूत दावेदारी पेश की है।

छात्र जीवन से ही समाजवादी पार्टी के प्रति समर्पित रहे जितेन्द्र सिंह यादव ने हमेशा छात्रों के हक के लिए मुखर होकर कार्य किया। और जिसके लिए वह उपाध्यक्ष का चुनाव भी लड़े लखनऊ विश्वविद्यालय से और 8 दिन के लिए जेल भी गए। समाजवादी पार्टी युवजनसभा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह राणा को अपना राजनीतिक गुरु मानने वाले जितेंद्र सिंह जो कि पेशे से वकील है। और लखनऊ बार एसोसिएशन से लगातार दूसरी बार महामंत्री पद पर हैं। उन्होंने बताया कि लगातार 20 घंटे काम करता हूं और 3 घंटे सोता हूं साथ ही गरीबों के लिए भयमुक्त समाज बनाने की कल्पना है। उन्होंने बताया कि मेरे पिताजी मजदूरी करते थे और मजदूरी कर के पिताजी ने उन्हें पढ़ाया यह कहकर उनकी आंखों में आंसू आ गए। उन्होंने बताया श्रवण कुमार ने जिस तरह से अपने माता पिता की सेवा की थी उसी तरह से उन्होंने अपने माता पिता की सेवा की है। जितेन्द्र सिंह यादव जीतू के मुताबिक हर गली मोहल्ले में उनके चाहने वाले हैं कोरोना महामारी के समय में उन्होंने ऑक्सीजन सिलेंडर से लेकर दवाई भोजन तथा अन्य बहुत सारे काम मानवता के हित में किए। उन्होंने कहा जब तक जिंदा रहूंगा तब तक सेवा करूंगा गरीबों के लिए अपना सब कुछ बेंच दूंगा। अखिलेश यादव हमारे राम हैं और मैं हनुमान की तरह लगा हुआ हूं। उन्होंने बताया करीब 40 से 45000 वकील जोकि जीतू यादव का पुरजोर समर्थन कर रहे हैं। और विधानसभा मध्य क्षेत्र 174 से जितेंद्र सिंह यादव उर्फ जीतू के अलावा कोई दूसरा चेहरा ना तो मैदान में दिख रहा है, और ना ही लड़ाई में है, सब एक तरफा माहौल है।

Next Story
Share it