पांच और अभियुक्त हुए जिला बदर, एक पर से वापस हुई नोटिस
बलिया: अपर जिलाधिकारी राजेश कुमार ने पांच अभियुक्तों पर जिला बदर की कार्रवाई की है। वहीं एक अभियुक्त पर जारी कारण बताओ नोटिस वापस लेने का भी निर्णय...


X
बलिया: अपर जिलाधिकारी राजेश कुमार ने पांच अभियुक्तों पर जिला बदर की कार्रवाई की है। वहीं एक अभियुक्त पर जारी कारण बताओ नोटिस वापस लेने का भी निर्णय...
- Story Tags
- District
बलिया: अपर जिलाधिकारी राजेश कुमार ने पांच अभियुक्तों पर जिला बदर की कार्रवाई की है। वहीं एक अभियुक्त पर जारी कारण बताओ नोटिस वापस लेने का भी निर्णय लिया है। अपर जिलाधिकारी ने धनु यादव निवासी कपूरी नारायणपुर थाना फेफना, सुमित कुमार सिंह निवासी सागरपाली थाना फेफना, अखिलेश दूबे पप्पू निवासी भरतपुरा थाना सुखपुरा, सजनू सिंह निवासी डूमरी थाना फेफना व शान्तनु चौहान निवासी कुड़ही थाना पकड़ी को छह माह के लिए जिला बदर किया है। जबकि बुजेश नारायण तिवारी निवासी जीराबस्ती थाना सुखपुरा को जारी कारण बताओ नोटिस को वापस लिया गया है।
Tags: District
Next Story