पूर्व मंत्री शारदा प्रताप शुक्ला ने आदर्श प्रेस क्लब सरोजनीनगर के पत्रकारों को किया सम्मानित

  • whatsapp
  • Telegram
पूर्व मंत्री शारदा प्रताप शुक्ला ने आदर्श प्रेस क्लब सरोजनीनगर के पत्रकारों को किया सम्मानित
X

राजधानी लखनऊ के सरोजनी नगर में आदर्श प्रेस क्लब सरोजिनी नगर के अध्यक्ष आशीष कुमार सिंह द्वारा शुक्रवार को संगठन के समस्त पदाधिकारियों एवं सदस्य पत्रकारों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया । संगठन द्वारा सरोजिनी नगर क्षेत्र से पूर्व विधायक व पूर्व राज्य मंत्री शारदा प्रताप शुक्ला को मुख्य अतिथि के रुप में आमंत्रित किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ अपरान्ह लगभग 2:00 बजे बिजनौर थाना अंतर्गत मुल्लाही खेड़ा स्थित आदर्श प्रेस क्लब सरोजिनी नगर के कार्यालय पर संगठन के संरक्षक अजीत राव व अध्यक्ष आशीष कुमार सिंह ने मुख्य अतिथि द्वारा संगठन के पदाधिकारियों महामंत्री नीरज श्रीवास्तव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष आशीष सिंह सेगर, कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी, उपाध्यक्ष अरशद, उपाध्यक्ष रामराज, आनंद सिंह सचिव, महेंद्र राजपूत संगठन मंत्री, मीडिया प्रभारी अभिषेक भारती एवं पत्रकारों को अंग वस्त्र,डायरी,पेन देकर व माल्यार्पण कर सम्मानित किया ।

माल्यार्पण के उपरांत पूर्व मंत्री ने कहा पत्रकार हमेशा सत्य के लिये निर्भीकता के साथ सदैव आगे खड़ा रहता है और समाज को सच्चाई से अवगत कराता रहता है । इतिहास काल से लेकर आज तक इनके सामने तमाम समस्याएं आयी किन्तु पत्रकारों ने किसी प्रकार की परवाह न करते हुए देश व समाज को सच्चाई से अवगत कराया है । पत्रकार देश व समाज के सच्चे हितैषी है,इसलिए वह सम्मान के प्रथम हकदार है ।

Next Story
Share it