पशुपालन में मददगार बनेगा केसीसी कैम्प लगाकर भराए जा रहे फार्म

  • whatsapp
  • Telegram
पशुपालन में मददगार बनेगा केसीसी कैम्प लगाकर भराए जा रहे फार्म
X

केसीसी से किसानों को अब पशुपालन के लिए भी कर्ज मिल सकेगा। किसानों की आमदनी दोगुनी करने के लिए सरकार ने अब खेती के साथ ही पशुपालन करने के लिए भी केसीसी बनाने का अभियान शुरु कराया है। इसके लिए पशुपालन विभाग के कर्मचारी गांव-गांव लोगों को मुफ्त केसीसी बनवाने के लिए तैयार कर रहे हैं। पशुपालन विभाग के अस्पतालों में कैम्प लगाकर इच्छुक किसानों के फार्म भराकर बैंक भेजे जा रहे हैं। पशुपालन के जरिए दुग्ध उत्पादन और स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने किसानों को पशुपालन के लिए भी किसान क्रेडिट कार्ड जारी करने के निर्देश दिए हैं। खेती के लिए केसीसी बनवा चुके किसान भी पशुपालन विभाग के अधिकारियों से बारीकियां समझकर इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। केसीसी बनवाने के बाद किसान इस योजना से गाय भैंस बकरी सुअर मुर्गी और मत्स्य पालन के लिए बैंक से तय लिमिट का बिना गारण्टी कर्ज आसानी से प्राप्त कर सकेंगे। फिर पशुपालन से हो रही आमदनी से कर्ज चुकाकर किसान बेहद कम ब्याज पर ही अपनी किश्मत चमका सकेंगे। लेकिन केसीसी के लिए किसान का पशुपालन करना अनिवार्य किया गया है। जिसके लिए निर्धारित फार्मेट पर पशुपालन विभाग के अधिकारियों की सत्यापन रिपोर्ट जरुरी की गई है। राजकीय पशु चिकित्सालय के प्रभारी चिकित्साधिकारी सुनील सिंह ने बताया पशुपालन के लिए केसीसी बनवाकर किसान महज चार फीसदी ब्याज पर ही अपनी पसंदीदा बैंक से लोन प्राप्त कर कारोबार कर सकते हैं। पशु चिकित्सालय पर इसके लिए आवेदन पूर्ण कराए जा रहे हैं इच्छुक किसान स्टाफ से सम्पर्क कर योजना का लाभ उठा सकते हैं। विभाग के कर्मचारी प्रधान और सचिव के जरिए गांवों में भी योजना का प्रचार कर रहे है।

Next Story
Share it