गौरी बिहार में हुआ इंटरलॉकिंग रोड व नाली निर्माण का शिलान्यास
राजधानी लखनऊ के विकासखंड सरोजनी नगर में सोमवार को वार्ड सरोजनीनगर प्रथम वार्ड -4 के गौरी बिहार कालोनी में सुभाष यादव के घर से स्टार प्लेनेट स्कूल होकर...
राजधानी लखनऊ के विकासखंड सरोजनी नगर में सोमवार को वार्ड सरोजनीनगर प्रथम वार्ड -4 के गौरी बिहार कालोनी में सुभाष यादव के घर से स्टार प्लेनेट स्कूल होकर...
- Story Tags
- Gauri Bihar
- Foundation
राजधानी लखनऊ के विकासखंड सरोजनी नगर में सोमवार को वार्ड सरोजनीनगर प्रथम वार्ड -4 के गौरी बिहार कालोनी में सुभाष यादव के घर से स्टार प्लेनेट स्कूल होकर पुत्ती लाल के घर तक जर्जर व कच्ची पड़ी रोड पर इंटरलाकिंग रोड और नाली निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया जो पार्षद- श्री राम नरेश रावत (एडवोकेट) ने अपनी उपस्थिति में अपनी उद्घाटन परम्परा का निर्वाहन करते हुए स्टार प्लेनेट विद्यालय के मालिक गुंजन तिवारी के कर कमलों द्वारा नारियल तुड़वाकर विधिविधान पूजा अर्चना करवाकर कार्य का शिलान्यास करवाया ।
इस मौके पर सरोजनीनगर विधानसभा संयोजक भुवनेंद्र प्रताप सिंह (मुन्ना) मंडल उपाध्यक्ष- श्शी गुप्ता वार्ड अध्यक्ष - सुनीता श्रीवास्तव ,वरिष्ठ कार्यकर्ता भाजपा कृष्ण चंद श्रीवास्तव, सोशल मीडिया मंडल सरोजनी नगर दक्षिण-प्रथम - जितेन्द्र कुमार (जीतू)- शिक्षक ,सुभाष यादव सर्वेश यादव टीप बहादुर सिंह जी लल्लू रावत प्रदीप सिंह फौजी अमरनाथ प्रजापति ,सतगुरु प्रसाद ,दिलीप रावत व कालोनी के सभी लोग उपस्थिति रहे । वार्ड के गौरी बिहार कालोनी में पार्षद-राम नरेश रावत द्वारा अब तक 9 इंटरलाकिंग रोड नाली का निर्माण करवाया जा चुका है आज अपने नेतृत्व में 11वी रोड नाली का कार्य प्रारंभ करवाया।
इसके लिए कालोनी वासियो ने पार्षद राम नरेश रावत को शुभकार्य के लिए धन्यवाद दिया । इस 10 लाख रुपये की लागत से इंटरलाकिंग रोड और नाली के बन जाने से लोग गौरी बिहार से हीरालाल यादव बालिका डिग्री कॉलेज व कानपुर रोड तक व स्टार प्लेनेट स्कूल जा सकेंगे । इस रोड के बन जाने से कालोनी में जलभराव की समस्या से राहत मिल सकेगी ।