मोहनलालगंज बार एसोसिएशन अध्यक्ष पद के लिए चार ने किया नामांकन
मोहनलालगंज बार एसोसिएशन अध्यक्ष पद के लिए चार व महामंत्री पद के लिये दो ने पर्चा भरा। वही एसोसिएशन के विभिन्न पदों पर कुल 33 उम्मीदवारों ने नामांकन...
मोहनलालगंज बार एसोसिएशन अध्यक्ष पद के लिए चार व महामंत्री पद के लिये दो ने पर्चा भरा। वही एसोसिएशन के विभिन्न पदों पर कुल 33 उम्मीदवारों ने नामांकन...
- Story Tags
- Mohanlalganj
- Association
मोहनलालगंज बार एसोसिएशन अध्यक्ष पद के लिए चार व महामंत्री पद के लिये दो ने पर्चा भरा। वही एसोसिएशन के विभिन्न पदों पर कुल 33 उम्मीदवारों ने नामांकन किया।18 दिसम्बर को मोहनलालगंज बार एसोसिएशन का चुनाव होगा। बार एसोसिएशन चुनाव के लिए मगंलवार को नामांकन पत्र जमा किए गए।
अध्यक्ष पद के लिए एडवोकेट कौशलेन्द्र शुक्ला,दिनेश कुमार सिहं चौहान,सुंदर लाल धीमान,धरनीधर मिश्रा ने नामाकंन कर ताल ठोकी।वही महामंत्री पद के लिये एडवोकेट रामलखन व रिशी कान्त मिश्रा व वरिष्ठ उपाध्यक्ष के लिये एडवोकेट संजय कुमार द्विवेदी ,नागेन्द्र नारायण मिश्रा,अनिल कुमार ने नामाकंन किया। उपाध्य क्ष मध्य पद के लिये चार,कनिष्ठ उपाध्यक्ष के लिये दो,सयुक्तमंत्री के तीन पदो के लिये पांच प्रत्याशियो ने नामाकंन पत्र जमा किये।कोषाध्यक्ष पद के लिये एक व वरिष्ठ व कनिष्ठ कार्यकारिणी के छः-छः सदस्य पदो के लिये छ:-छ: प्रत्याशियो ने नामाकंन पत्र भरे,जिससे कोषाध्यक्ष सहित कनिष्ठि व वरिष्ठ कार्यकारिणी के सदस्य पदो पर नामाकंन करने वाले प्रत्याशियों का निर्विरोध निर्वाचित होना लगभग तय माना जा रहा है। एल्डर कमेटी के चेयरमैन रघुराज सिहं के दिशानिर्देशन में मुख्य चुनाव अधिकारी देव शरण मिश्रा ने बताया दो दिनो तक चली नामाकंन प्रक्रिया में अध्यक्ष पद समेत विभिन्न पदो के लिये कुल 33 नामांकन पत्र जमा किए गये।बुधवार को नामांकन पत्रों की जांच और नाम वापसी होगी।18दिसम्बर को बार एसोसिएशन का चुनाव होगा और शाम को मतगणना होगी।नामाकंन प्रक्रिया को शांतिपूर्ण कराने में सहायक चुनाव अधिकारी धर्मेन्द्र सिहं व ज्ञानेन्द्र विक्रम सिहं का विशेष योगदान रहा।