गौशाला नबीपनाह का किया निरीक्षण

  • whatsapp
  • Telegram
गौशाला नबीपनाह का किया निरीक्षण
X

उप जिलाधिकारी मलिहाबाद हनुमान प्रसाद मौर्य ने माल ब्लाक की ग्राम पंचायत नबी पनाह में औचक गौशाला निरीक्षण करने पहुंचे , उन्होंने गौपालको और प्रधान प्रकाश सिंह को हिदायत दी कि चारे के लिए एवं काऊ कोड ठंड से बचने के लिए निरंतर उपाय करते रहें और अगर कोई भी जानवर बीमार हो तो डॉक्टर को जानकारी दें|

इसी क्रम में मौजूद डॉक्टर को उन्होंने तत्काल इलाज हेतु डॉक्टर को निर्देशित किया सुचारू व्यवस्था हेतु संबंधित को निर्देशित किया कि उन्होंने कहा कि फील्ड में निकल कर स्वास्थ्य सेवाएं ,एवं चुनाव संबंधी मतदान स्थल गौशालाओं, धान क्रय केंद्रों, और बुजुर्गों को ठंड से बचने के लिए दिन भर लिए दौड़ता रहता हूं ।

Next Story
Share it