संदिग्ध परिस्थितियों मे मिला युवती का शव
माल के नरायनपुर गाँव में करीब चार दिन से गायब एक किसान की बेटी का शव रविवार की शाम को गांव दूर एक बाग में पेंड से लटकता मिला।मिली जानकारीअनुसार पुलिस...

माल के नरायनपुर गाँव में करीब चार दिन से गायब एक किसान की बेटी का शव रविवार की शाम को गांव दूर एक बाग में पेंड से लटकता मिला।मिली जानकारीअनुसार पुलिस...
माल के नरायनपुर गाँव में करीब चार दिन से गायब एक किसान की बेटी का शव रविवार की शाम को गांव दूर एक बाग में पेंड से लटकता मिला।
मिली जानकारीअनुसार पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु अस्पताल भेज दिया है।परिजनों ने युवती हत्या की आशंका जताई है। वहीं समाचार लिखे जाने तक पुलिस को कोई तहरीर नहीं मिली है।
क्षेत्र के नरायनपुर निवासी गोपीचन्द्र की अट्ठारह वर्षीय बेटी रोली बीते गुरुवार की भोर अचानक लापता हो गई थी।परिजन तबसे उसे लगातार तलाश कर रहे थे।रविवार की शाम ग्रामीणों ने गांव से एक किलोमीटर दूर शैलेश कुमार सिंह की बाग में एक शव लटकता देखा।शव मिलने की खबर फैलते ही क्षेत्र मे सनसनी मच गयी
। मौके पर पहुंचे गोपी चन्द्र ने शव देखकर उसकी पहचान अपनी बेटी रोली के रूप में की । जानकारी पाकर मौके पर गई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु अस्पताल भेज दिया है।परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैंं ।
स्थानीय पुलिस तमाम बिंदुओं पर जांच कर रही है।पीएम रिपोर्ट तथा तहरीर मिलने पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाएगी।गांव में शोक का माहौल व्याप्त है।





