यूपी के इन जिलों में आज रहेगा भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने शनिवार को पूर्वी यूपी में कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। जबकि रविवार 19 सितंबर को पश्चिमी अंचल में कुछ स्थानों...
A G | Updated on:18 Sept 2021 3:47 PM IST
X
मौसम विभाग ने शनिवार को पूर्वी यूपी में कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। जबकि रविवार 19 सितंबर को पश्चिमी अंचल में कुछ स्थानों...
- Story Tags
- Weather report
- Weather
- Climate
मौसम विभाग ने शनिवार को पूर्वी यूपी में कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। जबकि रविवार 19 सितंबर को पश्चिमी अंचल में कुछ स्थानों पर हल्की से सामान्य बारिश होगी। रिपोर्ट के मुताबिक राज्य में बदली-बारिश का सिलसिला 20 सितंबर तक जारी रहने के आसार हैं।
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में गुरुवार की सुबह 8:30 बजे से लेकर शुक्रवार की सुबह 8:30 बजे तक 128 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक गुरुवार सुबह 8:30 बजे से लेकर दोपहर 2:30 बजे तक लखनऊ में 91 मिलीमीटर बारिश हुई थी।
बता दें कि, इससे पहले साल 2012 में 138 मिलीमीटर बारिश 24 घंटे के दौरान लखनऊ में हुई थी। इस साल जुलाई के महीने में 24 घंटे में 115 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है लेकिन गुरुवार को हुई बारिश इस सीजन की सबसे ज्यादा बारिश मानी गई हैं।
Next Story